फतेहपुर (सीकर). रामगढ़ सेठान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के कट्टों से भरी स्कॉर्पियो को जब्त किया है. रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि रात्रिकालीन नाकाबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी को वापिस घुमा लिया. जिस पर पुलिस को शक हुआ और स्कॉर्पियों गाड़ी का पीछा किया. स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को तेज गति से भगाकर सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी करके खेतों की तरफ भाग गया.
पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में देर रात तक तलाशी अभियान जारी रखा. लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं मिला. स्कॉर्पियो की तालाशी ली गई तो उसमें चार कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला. कट्टों का वजन 52 किलोग्राम है. पुलिस ने स्कॉर्पियो आरजे 14 यूए 5135 और डोडा पोस्त को जब्त कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पढ़ेंः स्पेशलः रींगस में भैरू बाबा मंदिर की स्थापना के लिए हुई थी आकाशवाणी, जानिए मंदिर का इतिहास
राजस्थान पुलिस की तरफ से मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है. वहीं, मामले की जांच नेछवा थानाधिकारी अशोक चौधरी को सौंपी गई. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार काम में ली गई स्कॉर्पियो चोरी की हो सकती है और गाड़ी की नम्बर प्लेट भी जाली हो सकती है.