सीकर. कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सीकर में गुरुवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ. इसके पहले दिन जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने एसके अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई.
सीकर के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा गुरुवार सुबह एसके अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया और इसके बाद वैक्सीन लगवाई. इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो चुका है. इस क्षेत्र में सीकर ने अच्छा काम किया है.
पढ़ें: कोरोना टीकाकरण मोटिवेशन के लिए कलेक्टर की पहल, कहा- सबसे पहले मैं वैक्सीन लगवाऊंगा
उन्होंने कहा कि हमारा औसत प्रदेश से बेहतर है. कलेक्टर ने कहा कि राजस्व कर्मियों को एक ही दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद अन्य विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि जिले में जिन लोगों का नंबर आता है. उनको सभी को वैक्सीन लगाई जाए. कलेक्टर ने कहा कि पिछले कुछ दिन से जिले में कोरोना वायरस की स्थिति काबू में है और नए मरीज भी सामने नहीं आ रहे हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने कहा कि अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. सरकार की गाइडलाइन की पालना करनी होगी.