सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के नंबर और इंजन नंबर चोरी की गाड़ियों पर लगाकर बेचने वाले 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं.
सीकर के पुलिस अधीक्षक के कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में झुंझुनू बाईपास पर चल रहे अन्नपूर्णा डेंटिंग पेंटिंग सर्विस सेंटर पर चोरी के वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर और चेसिस नंबर लगाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने काफी समय तक रेकी कर जानकारी जुटाई और वहां से चोरी की 6 गाड़ियां बरामद की हैं. यहां से नंद नगरी दिल्ली के रहने वाले नसीम पुत्र नसीर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले साहिल पुत्र मोहम्मद, होशंगाबाद मध्य प्रदेश के रहने वाले शेख अनीश पुत्र शेख हुसैन, बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले रब्बानी पुत्र सुलेमान और सलीम पुत्र सुलेमान को गिरफ्तार किया गया है.
इस तरह चल रहा था पूरा कारनामा
गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने सीकर में खुद का गैरेज खोल रखा था. यह लोग यहां पर एक्सीडेंट हुई गाड़ियों को खरीदते थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश के एक वाहन चोर गिरोह से चोरी की लग्जरी गाड़ियां मंगवाते थे और जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती थी. उसी के मॉडल के अनुरूप गाड़ियां मंगवाते थे. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी के नंबर चोरी की गाड़ी में लगा देते थे और उसके इंजन और चेचिस नंबर भी बदल देते थे. इसके बाद चोरी की गाड़ी अच्छे दामों में बिक जाती थी और उसके नंबर भी सही रहते थे.
पढ़ें- आसाराम की अपील पर टली सुनवाई, अब 1 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
6 गाड़ियों सहित काफी सामान हुआ बरामद
पुलिस ने इनके गैरेज से चोरी की हुई लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. इसके अलावा एक कलर करने की मशीन, लैपटॉप, स्कैनर, पॉलिश के डिब्बे, 31 चाबियां, एक टूल सेट सहित काफी सामान बरामद किया है.
इस तरह पकड़े गए बदमाश
पुलिस का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले इनके गैरेज की रेकी की गई और वहां से खड़ी गाड़ियों के संबंध में जानकारी मांगी गई. जो गाड़ियां वहां पर खड़ी थी, उनके मालिकों को लेकर यह लोग कोई भी जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद गाड़ियों को जब्त कर लिया गया और इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.