ETV Bharat / city

राजस्थानी भाषा की फिल्म का अमेरिका के डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में चयन - DC South Asian International Film Festival

फतेहपुर के युवा प्रोड्यूशर द्वारा बनाई गई बैडमिटन पर आधारित पहली फिल्म, जिसे डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के लिए चयनित किया गया है.

DC South Asian International Film Festival, सीकर न्यूज
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 1:34 AM IST

सीकर. कस्बे के युवा प्रोड्यूसर राधेश्याम पिपलवा द्वारा बनाई गई फिल्म चिड़ि बल्ला का चयन अमेरिका के 8वें डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में हुआ है. राजस्थानी भाषा में बनी यह पहली फिल्म है जिसे डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के लिए चयनित किया गया है.

पढ़ें- वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

राधेश्याम पिपलवा के द्वारा बनाई गई इस फिल्म का सीन भी फतेहपुर सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में फिल्माया गया है. 20 से 22 सितंबर तक अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले फेस्टीवल में प्रर्दशित किया जायेगा. इसके लिए राधेश्याम पिपलवा को वाशिंगटन जाने का न्यौता मिला है.

फिल्म चिड़ी बल्ला का डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में चयन

उद्योगपतियों और दानदाताओं के बाद अब फिल्मी दुनिया में भी शेखावाटी के लोग अपना जलवा बिखेर रहे है. पिपलवा ने बताया कि इससे पहले राजस्थानी भाषा में बनी किसी भी फिल्म का इस फेस्टीवल में प्रदर्शन के लिए चयन नहीं हुआ है.

पढ़ें- छात्र-छात्रा चैंपियनशिप 2019: जूडो में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का रहा दबदबा

यह है फिल्म की स्टोरी

चिड़ी बल्ला फिल्म की स्टोरी एक युवा लड़के की कहानी पर आधारित है, जिसे राज्य स्तरीय बैडमिंटन जीतने पर अपने स्कूल को अकेले बचाने का काम दिया जाता है. गांव में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर वह खेल खेलता है. पीपलवा खुद बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे है. फिल्म में उन्होंने अपने अच्छे और खराब अनुभवों को साझा किया है.

पिपलवा की फिल्म नायोचा कुपासर को मिल चुके है 3 राष्ट्रीय और 22 अंतराष्ट्रीय अवार्ड

युवा डाइरेक्टर राधेश्याम पिपलवा सैकड़ों फिल्मों का निर्देशन कर चुके है. उनकी एक फिल्म को 3 राष्ट्रीय और 22 अंतराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके है. राजस्थान को समर्पित करने के लिए पिपलवा ने जीवंत घटनाओं के आधार पर चिड़ि बल्ला की कहानी लिखी.

पढ़ें- RCA चुनाव 22 सितंबर को, सीपी जोशी गुट ने घोषणा को बताया अवैध...

राजस्थानी संस्कृति को समर्पित है चिड़ी बल्ला

राधेश्याम पिपलवा द्वारा बनाई गई फिल्म चिड़ि बल्ला राजस्थानी संस्कृति को समर्पित फिल्म है. राधेश्याम पिपलवा ने बताया कि फिल्म में म्यूजिक, कल्चर और राजस्थानी हैरिटेज की एक विशेष प्रस्तुति है. फिल्म के माध्यम से पिपलवा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है.

सीकर. कस्बे के युवा प्रोड्यूसर राधेश्याम पिपलवा द्वारा बनाई गई फिल्म चिड़ि बल्ला का चयन अमेरिका के 8वें डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में हुआ है. राजस्थानी भाषा में बनी यह पहली फिल्म है जिसे डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के लिए चयनित किया गया है.

पढ़ें- वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

राधेश्याम पिपलवा के द्वारा बनाई गई इस फिल्म का सीन भी फतेहपुर सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में फिल्माया गया है. 20 से 22 सितंबर तक अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले फेस्टीवल में प्रर्दशित किया जायेगा. इसके लिए राधेश्याम पिपलवा को वाशिंगटन जाने का न्यौता मिला है.

फिल्म चिड़ी बल्ला का डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में चयन

उद्योगपतियों और दानदाताओं के बाद अब फिल्मी दुनिया में भी शेखावाटी के लोग अपना जलवा बिखेर रहे है. पिपलवा ने बताया कि इससे पहले राजस्थानी भाषा में बनी किसी भी फिल्म का इस फेस्टीवल में प्रदर्शन के लिए चयन नहीं हुआ है.

पढ़ें- छात्र-छात्रा चैंपियनशिप 2019: जूडो में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का रहा दबदबा

यह है फिल्म की स्टोरी

चिड़ी बल्ला फिल्म की स्टोरी एक युवा लड़के की कहानी पर आधारित है, जिसे राज्य स्तरीय बैडमिंटन जीतने पर अपने स्कूल को अकेले बचाने का काम दिया जाता है. गांव में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर वह खेल खेलता है. पीपलवा खुद बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे है. फिल्म में उन्होंने अपने अच्छे और खराब अनुभवों को साझा किया है.

पिपलवा की फिल्म नायोचा कुपासर को मिल चुके है 3 राष्ट्रीय और 22 अंतराष्ट्रीय अवार्ड

युवा डाइरेक्टर राधेश्याम पिपलवा सैकड़ों फिल्मों का निर्देशन कर चुके है. उनकी एक फिल्म को 3 राष्ट्रीय और 22 अंतराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके है. राजस्थान को समर्पित करने के लिए पिपलवा ने जीवंत घटनाओं के आधार पर चिड़ि बल्ला की कहानी लिखी.

पढ़ें- RCA चुनाव 22 सितंबर को, सीपी जोशी गुट ने घोषणा को बताया अवैध...

राजस्थानी संस्कृति को समर्पित है चिड़ी बल्ला

राधेश्याम पिपलवा द्वारा बनाई गई फिल्म चिड़ि बल्ला राजस्थानी संस्कृति को समर्पित फिल्म है. राधेश्याम पिपलवा ने बताया कि फिल्म में म्यूजिक, कल्चर और राजस्थानी हैरिटेज की एक विशेष प्रस्तुति है. फिल्म के माध्यम से पिपलवा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है.

Intro:राजस्थानी भाषा की पहली फिल्म है, जिसे मिला है यह समान
फतेहपुर के युवा प्रोड्यूशर ने बनाई थी बैड़मिटन पर आधारित पहली फिल्मBody:फतेहपुर. कस्बे के युवा प्रोड्यूसर राधेश्याम पिपलवा के द्वारा बनाई गई फिल्म चिड़ी बल्ला का चयन अमेरिका के 8 वें डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में हुआ है। राजस्थानी भाषा में बनी यह पहली फिल्म है जिसे डीसी साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के लिए चयनित किया गया है। राधेश्याम पिपलवा के द्वारा बनाई गई इस फिल्म का सीन भी फतेहपुर सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में फिल्माया गया था। 20 से 22 सितंबर तक अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले फेस्टीवल में प्रर्दशित किया जायेगा। इसके लिए राधेश्याम पिपलवा को वाशिंगटन जाने का न्यौता मिला है। उद्योगपतियों व दानदाताओं के बाद अब फिल्मी दुनिया में भी शेखावाटी के लोग अपना जलवा बिखेर रहे है। पिपलवा ने बताया कि इससे पहले राजस्थानी भाषा में बनी किसी भी फिल्म का इस फेस्टीवल में प्रदर्शन के लिए चयन नहीं हुआ है।
यह है फिल्म की स्टोरी
चिड़ी बल्ला फिल्म की स्टोरी एक युवा लड़के की साी कहानी पर आधारित है, जिसे राय स्तरीय बैडमिंटन जीतने पर अपने स्कूल को अकेले को स्कूल बचाने का काम दिया जाता है। जब ना तो उसके पास व ना ही उसके कोच के पास इसके बारे में ज्ञान होता है। गांव में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर वह खेल खेलता है। पीपलवा खुद बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे है। फिल्म में उन्होंने अपने अछे और खराब अनुभवों को साझा किया है।

पिपलवा की फिल्म नायोचा कुपासर को मिल चुके है 3 राष्ट्रीय व 22 अंतराष्ट्रीय अवार्ड
युवा डाइरेक्टर राधेश्याम पिपलवा सैकड़ों फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। उनकी एक फिल्म को 3 राष्ट्रीय व 22 अंतराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके है। राजस्थान को समर्पित करने के लिए पिपलवा ने जीवंत घटनाओं के आधार पर चिड़ी बल्ला की कहानी लिखी।

राजस्थानी संस्कृति को समर्पित है चिड़ी बल्ला
राधेश्याम पिपलवा द्वारा बनाई गई फिल्म चिड़ी बल्ला राजस्थानी संस्कृति को समर्पित फिल्म है। राधेश्याम पिपलवा ने बताया कि फिल्म में युजिक, कल्चर व राजस्थानी हैरिटेज की एक विशेष प्रस्तुति है। फिल्म के माध्यम से पिपलवा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास कर रहे है।
Conclusion:बाइट राधेश्याम पीपलवा फ़िल्म निदेशक चिड़ी बल्ला
Last Updated : Aug 26, 2019, 1:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.