सीकर. केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई शिक्षा नीति का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सीकर में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. शिक्षक संघ का कहना है कि गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है. राजस्थान में शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने सीकर में रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
शिक्षक संघ का कहना है कि जिस तरह की नई नीति केंद्र सरकार की ओर से लाई गई है वो पूरी तरह से गरीब वर्ग के छात्रों के खिलाफ होगी. संगठन का कहना है कि इससे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के नई शिक्ष नीति को लागू किया है जो सरासर गलत है.
पढ़ें- सीकर: पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि जितनी शिक्षा महंगी होगी उतनी ज्यादा जनता अनपढ़ होगी इसलिए इस शिक्षा नीति पर फिर से विचार करना चाहिए. एक तरफ सरकार मातृभाषा में पढ़ाई करवाने की बात कर रही है लेकिन इसमें केवल गरीब बच्चे पढ़ेंगे और जिनके पास से ज्यादा पूंजी होगी उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ेंगे तो समाज में खाई बढ़ेगी.