सीकर. सीकर जेल में 3 दिन पहले हुई कैदी की मौत के मामले में लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. लोगों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर जेलकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
लोगों का आरोप है कि कैदी शिवा की जेल में तबीयत खराब थी. इसके बाद भी उसका समय पर इलाज नहीं करवाया गया और जेलकर्मियों ने मिलीभगत कर उसे मारने का काम किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उसे जयपुर ले जाने की सलाह दी थी, लेकिन जेलकर्मी एंबुलेंस की बजाय उसे बस से जयपुर लेकर गए. लोगों का कहना है कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें: सीकर: सेंट्रल जेल में बीमार कैदी ने तोड़ा दम, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस पर जिला कलेक्टर और एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की न्यायिक जांच चल रही है और जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा. गौरतलब है कि कैदी शिवा सीकर के छात्र नेता मनजीत बाजिया की हत्या के मामले में जेल में बंद था. 2 साल पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. 3 दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी.