सिरोही. जिले में माउंट आबू पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक निजी होटल में दबिश देकर 22 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया. मौके से 2 लाख 68 हजार नकदी और 5 लाख 18 हजार रुपये के टोकन बरामद किए गए हैं. जुआरियों के पास से 25 मोबाइल और 5 लग्जरी कार भी जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी गुजरात से माउंट आबू आए थे.
माउंट आबू पुलिस ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सेंट मैरी रोड स्थित होटल लासा में रेड डाली. होटल के कुछ कमरों में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था. सीओ माउंट आबू प्रवीण कुमार सेन के निर्देश पर थानाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ होटल लासा में दबिश दी तो वहां एक रूम में 22 लोग जुआ खेलते पाए गए. पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दांव पर लगी 2 लाख 63 हजार नकदी के साथ 5 लाख 18 हजार के टोकन भी बरामद किए गए. इसके साथ ही 25 मोबाइल के साथ 5 लग्जरी कारें भी जब्त की गईं.
यह भी पढ़ें : बानसूर: पुलिस ने फायरिंग के मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी अचल सिंह देवड़ा ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. पकड़े आए सभी आरोपी गुजरात से आए हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.