सीकर. शहर के पालवास रोड स्थित वार्ड नंबर 21 में श्यामपुरा रोड पर आज पानी निकासी की समस्या को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जहां एक पक्ष द्वारा रास्ता जाम कर दिया गया और नाला रोक दिया गया, जिससे आम रास्ते में पानी इकट्ठा हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर रास्ते का जाम हटवाया गया और नाला वापस शुरू करवाया गया.
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि आज नगर परिषद कार्यालय सीकर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रिंस स्कूल के आगे श्यारमपुरा रोड पर पानी भरा हुआ है, जिसकी मोहल्ले वासियों द्वारा निकासी नहीं होने दी जा रही है. ऐसे में जब मौके पर जाकर देखा गया, तो वहां कुछ औरतें इकट्ठी हुई थी. इसके बाद कोतवाली से महिला पुलिस जाब्ता बुलाया गया और उनसे समझाइश की गई.
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: बारूद के ढेर पर बैठी है गहलोत सरकार: सतीश पूनिया
पंचायती राज्य मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति का प्रदर्शन
राजस्थान पंचायती राज्य मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा पदोन्नति करने की मांग को लेकर शिक्षा एवं देवस्थान और पर्यटन विभाग मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन दिया गया है. संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष जयनायक जाट ने बताया कि वर्तमान में राज्य में सभी 122 विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए ऊपर तक के पद स्वीकृत है, लेकिन केवल पंचायती राज विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी से ऊपर का कोई पद स्वीकृत नहीं है. ऐसे में आज हमने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन देकर यह मांग की है कि पंचायतीराज विभाग के 1198 पदों को अपग्रेड करवाएं, जिससे कि हमारी पदोन्नति हो सके.