ETV Bharat / city

सीकर में सख्ती से कराई जा रही लॉकडाउन की पालना, पुलिस ने उड़ाया ड्रोन - Oxygen Plant Construction

सीकर में विभिन्न तरीकों से सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है. बुधवार को जिले में धोद पुलिस ने मुख्य बाजार और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की पालना की सुनिश्चितता के लिए क्षेत्र के मुख्य बाजार में ड्रोन उड़ाया.

Sikar News, लॉकडाउन की पालना, Police flew drones
सीकर में पुलिस ने निगरानी के लिए उड़ाया ड्रोन
author img

By

Published : May 13, 2021, 3:56 AM IST

सीकर. तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जहां राज्य में प्रशासन-पुलिस विभाग की ओर से लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही विभिन्न तरीकों से सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है.

वहीं, बुधवार को जिले में धोद पुलिस ने मुख्य बाजार और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की पालना की सुनिश्चितता के लिए क्षेत्र के मुख्य बाजार में ड्रोन उड़ाया. इस दौरान डिप्टी ग्रामीण राजेश आर्य और धोद थाना अधिकारी अमित नागौरा भी मौजूद रहे.

पढ़ें: राजसमंद: देवगढ़ में 23 जमींदोज ऑक्सीजन सिलेंडर को किया गया अधिग्रहित

इस संबंध में जानकारी देते हुए धोद थानाधिकारी अमित नागौरा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिे राज्य में लगाए गए लॉकडाउन का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को धोद के मुख्य बाजार, सिंगरावट और शाहपुरा सहित कई ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ाकर लॉकडाउन का उलंघन कर रहे लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कारवाई की गई.

पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए न्यायालय परिसर में लगा टीकाकरण कैंप, 200 का वैक्सीनेशन

ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए कलेक्टर को सौंपा गया 15 लाख रुपये का चेक
सीकर जिला मुख्यालय पर बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए लोगों से लगातार बेहतरीन सहयोग प्राप्त हो रहा है. जहां पहले जिले के निजी शिक्षण संस्थानों, उद्योगपतियों और भामाशाहों ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और प्लांट में काम आने वाले कई संसाधन दिए. वहीं, बुधवार को प्लांट के निर्माण में सहयोग प्रदान करते हुए अग्रवाल समाज प्रन्यास के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान शहर विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवण खां भी मौजूद रहे. इस मौके पर शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में सहयोग देते हुए बुधवार को अग्रवाल समाज प्रन्यास की ओर से पंद्रह लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है.

सीकर. तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए जहां राज्य में प्रशासन-पुलिस विभाग की ओर से लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही विभिन्न तरीकों से सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है.

वहीं, बुधवार को जिले में धोद पुलिस ने मुख्य बाजार और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की पालना की सुनिश्चितता के लिए क्षेत्र के मुख्य बाजार में ड्रोन उड़ाया. इस दौरान डिप्टी ग्रामीण राजेश आर्य और धोद थाना अधिकारी अमित नागौरा भी मौजूद रहे.

पढ़ें: राजसमंद: देवगढ़ में 23 जमींदोज ऑक्सीजन सिलेंडर को किया गया अधिग्रहित

इस संबंध में जानकारी देते हुए धोद थानाधिकारी अमित नागौरा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिे राज्य में लगाए गए लॉकडाउन का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को धोद के मुख्य बाजार, सिंगरावट और शाहपुरा सहित कई ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ाकर लॉकडाउन का उलंघन कर रहे लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कारवाई की गई.

पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए न्यायालय परिसर में लगा टीकाकरण कैंप, 200 का वैक्सीनेशन

ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए कलेक्टर को सौंपा गया 15 लाख रुपये का चेक
सीकर जिला मुख्यालय पर बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए लोगों से लगातार बेहतरीन सहयोग प्राप्त हो रहा है. जहां पहले जिले के निजी शिक्षण संस्थानों, उद्योगपतियों और भामाशाहों ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और प्लांट में काम आने वाले कई संसाधन दिए. वहीं, बुधवार को प्लांट के निर्माण में सहयोग प्रदान करते हुए अग्रवाल समाज प्रन्यास के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान शहर विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवण खां भी मौजूद रहे. इस मौके पर शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बनने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में सहयोग देते हुए बुधवार को अग्रवाल समाज प्रन्यास की ओर से पंद्रह लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.