सीकर. जिले में एक व्यक्ति को जेल में बंद गैंगस्टर राजू ठेठ के नाम से धमकी देने का मामला सामने आया है. प्रारंभिक जांच में यह तय नहीं हो पाया है कि धमकी राजू ठेठ ने खुद ने दी है या किसी ने उसके नाम से धमकी दी है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
दादिया थानाधिकारी चेतराम ने बताया कि आकवा गांव के रहने वाले हरिराम का गांव के ही सुल्तान पीटीआई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सुल्तान पीटीआई गैंगस्टर राजू ठेठ का साथी बताया जा रहा है. पिछले कुछ दिन से हरिराम के मोबाइल पर लगातार धमकी भरा फोन इंटरनेट के जरिए आ रहा है. फोन पर उसे धमकी दी जा रही है कि सुल्तान के साथ जमीन के विवाद में समझौता कर ले अन्यथा उसके परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा. फोन करने वाले ने खुद का नाम राजू ठेठ बताया है.
इससे भयभीत होकर हरिराम ने सीकर एसपी के समक्ष पेश होकर परिवाद पेश किया है. एसपी के निर्देश पर दादिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीटीआई सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अगर जांच में सही पाया गया कि धमकी राजू ठेठ ने खुद ने दी है तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं इस मामले में किसी और का नाम सामने आने पर पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.