ETV Bharat / city

सीकर सिलेंडर धमाके में 7वीं मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर निवास पर धरना - सीकर सिलेंडर ब्लॉस्ट

सीकर के शेखपुरा मोहल्ले में पिछले दिनों सिलेंडर फटने से हुए हादसे के बाद बुधवार को सातवीं मौत हुई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर निवास पर धरना शुरू कर दिया है. लोगों का आरोप है, कि बार-बार गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा की है.

Sikar news, rajasthan news, सीकर सिलेंडर ब्लॉस्ट, सीकर में प्रदर्शन
नाराज लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 10:29 PM IST

सीकर. शहर के जिला मुख्यालय स्थित शेखपूरा मोहल्ले में सिलेंडर फटने से हुए हादसे में मृतकों को मुआवजा देने और गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार को सर्व समाज के लोग सड़क पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर निवास पर धरना देकर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने और दोषी गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

नाराज लोगों का प्रदर्शन

बुधवार को सातवीं मौत होने पर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने कलेक्टर निवास पर धरना शुरू कर दिया है. आरोप है कि बार-बार गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने के बावजूद जिला प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा की है. इसलिए जबतक मृतक के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तबतक सड़क पर शव रखकर बैठे रहेंगे. वहीं भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी वहीं मौजूद है.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'

बता दें, कि पिछले दिनों सिलेंडर फटने से करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 9 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसएमएस में भर्ती लोगों में से अब तक 7 की मौत हो चुकी है. धरने में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतनलाल सैनी, पार्षद राजकुमार स्वामी, रमेश जलधारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बैठे हैं. साथ ही जिला प्रशासन और राजस्थान राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

सीकर. शहर के जिला मुख्यालय स्थित शेखपूरा मोहल्ले में सिलेंडर फटने से हुए हादसे में मृतकों को मुआवजा देने और गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार को सर्व समाज के लोग सड़क पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर निवास पर धरना देकर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने और दोषी गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

नाराज लोगों का प्रदर्शन

बुधवार को सातवीं मौत होने पर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने कलेक्टर निवास पर धरना शुरू कर दिया है. आरोप है कि बार-बार गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने के बावजूद जिला प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा की है. इसलिए जबतक मृतक के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तबतक सड़क पर शव रखकर बैठे रहेंगे. वहीं भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी वहीं मौजूद है.

पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'

बता दें, कि पिछले दिनों सिलेंडर फटने से करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 9 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसएमएस में भर्ती लोगों में से अब तक 7 की मौत हो चुकी है. धरने में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतनलाल सैनी, पार्षद राजकुमार स्वामी, रमेश जलधारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बैठे हैं. साथ ही जिला प्रशासन और राजस्थान राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.