ETV Bharat / city

देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्रीय पर्व के दिन किसानों को ट्रैक्टर परेड करनी पड़ रही: गोविंद सिंह डोटासरा - dotasara statement in sikar

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर भाजपा की केंद्र सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालनी पड़ रही है यह दुर्भाग्य की बात है.

dotasara statement on tractor rally on republic day, गोविंद सिंह डोटासरा का भाजपा पर निशाना
सीकर में डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 1:06 PM IST

सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है.

सीकर में डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना

सीकर के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि पिछले 50 दिन से किसान आंदोलन कर रहे थे. लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी और गणतंत्र दिवस के दिन उन्हें ट्रैक्टर परेड करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए और हमारे संविधान में सभी को जो अधिकार मिले हैं, उनका सम्मान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान

उन्होंने कहा कि आज देश में संवैधानिक संस्थानों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है. केंद्र सरकार को ऐसा कतई नहीं करना चाहिए. इस देश के लोकतंत्र की खूबसूरती इनके संवैधानिक संस्थानों से है और केंद्र सरकार लगातार इस पर प्रहार कर रही है. ऐसे में आमजन को जागरूक होकर इसका मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि देश के किसानों की समस्या का अब तक समाधान हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी है. उसे किसानों की कोई फिक्र ही नहीं है.

सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है.

सीकर में डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना

सीकर के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि पिछले 50 दिन से किसान आंदोलन कर रहे थे. लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी और गणतंत्र दिवस के दिन उन्हें ट्रैक्टर परेड करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए और हमारे संविधान में सभी को जो अधिकार मिले हैं, उनका सम्मान होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, भारत माता के जयकारे से गूंजा आसमान

उन्होंने कहा कि आज देश में संवैधानिक संस्थानों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है. केंद्र सरकार को ऐसा कतई नहीं करना चाहिए. इस देश के लोकतंत्र की खूबसूरती इनके संवैधानिक संस्थानों से है और केंद्र सरकार लगातार इस पर प्रहार कर रही है. ऐसे में आमजन को जागरूक होकर इसका मुकाबला करना होगा. उन्होंने कहा कि देश के किसानों की समस्या का अब तक समाधान हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी है. उसे किसानों की कोई फिक्र ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.