सीकर. रेला खान में पहाड़ खिसकने से हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद मुआवजे की मांग को (Mine collapsed at Neem Ka Thana Of Sikar) लेकर परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से समझाइश के बाद मामला शांत करवाया. हालांकि, अभी भी प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है.
जिले के नीमका थाना क्षेत्र के पाटन की रेला खान में शनिवार देर रात पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 2 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं. मलबे में दो डंपर, एक कैंपर, ड्रिल मशीन सहित कई लोगों के दबने की आशंका थी. मलबे से निकाले गए दोनों शवों को पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतकों की पहचान दलपतपुरा निवासी सुभाष और भरतपुर निवासी रवि के रूप में हुई है.
पढ़ें-Mine collapses In Bharatpur: खान गिरने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक मजदूर को निकाला
घटना का पता चलते ही मृतकों के परिजनों ने अस्पताल के बाहर 40 लाख रुपये क मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. जिसके बाद दलपतपुरा निवासी सुभाष के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, भरतपुर निवासी रवि के शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद होगा.