सीकर. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के हत्या की साजिश रचने के मामले में गुरुवार को सीकर के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन देने के लिए जाट समाज के पदाधिकारी और कुछ अन्य समाजों के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और इसके बाद ज्ञापन सौंपा.
ये पढें: सीकर में मनमर्जी की बाल वाहिनी, जितनी मर्जी उतने बैठा रहे छात्र
बता दें, कि इन पदाधिकारियों ने ज्ञापन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष की हत्या की साजिश रचने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही रामेश्वर डूडी को Z प्लस सुरक्षा देने की मांग की है. साथ ही ज्ञापन देने वाले लोगों ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.