ETV Bharat / city

सीकर : एलएनटी रखा ट्रक टकराया बिजली लाइन से, लाखों के उपकरण जले, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - ट्रक

सीकर के खण्डेला के निकट बसे गांव धर्मपुरा में एलएनटी रखा ट्रोला ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार की लाईन से टकरा गया, जिससे पूरे गांव की बिजली गुल हो गई, साथ ही ग्रामीणों के बिजली के उपकरण फुंक गए, ग्रामीणों ने विरोध में चक्का जाम कर दिया.

धर्मपुरा में ट्रक में एलएनटी गयारह हजार की लाइन को छूने से ग्रामीणों के विधुत के उपकरण जले
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 6:10 AM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के निकट स्थित गांव धर्मपुरा में एलएनटी रखे ट्रोला ऊपर से जा रही ग्यारह हजार की लाईन से टकरा गया, जिससे पूरे गांव की लाईन में फॉल्ट हो गया. एक साथ झटका लगने से बिजली के सभी उपकरण जल गए. जिससे ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हो गया. ग्रामीणों को जान की तो हानि नहीं हुई लेकिन माल का काफी नुकसान हो गया. पूरे गांव सहित आसपास की बिजली गुल हो गयी. ग्रामीणों के घरों में बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए. साथ ही घरों के अनेक मीटर भी जलकर नष्ट हो गए.

धर्मपुरा में ट्रक में एलएनटी गयारह हजार की लाइन को छूने से ग्रामीणों के बिजली के उपकरण जले

ग्रामीणों ने धर्मपुरा का रास्ता जाम कर दिया और खदान में जाने वालों वाहनों को रोक दिया. ग्रामीण तेजपाल सैनी ने बताया कि ट्रक का ड्राईवर ट्रक में एलएनटी रखकर माइन्स में ले जा रहा था. ड्राईवर की लापरवाही से ट्रक में रखी एलएनटी ग्यारह हजार की बिजली लाइन को टच करते हुए गयी. जिससे ग्रामीणों के घर के सभी बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए. ग्रामीणों के कूलर, पंखे, ट्यूबलाइट, फ्रिज और अन्य विधुत सामान जलकर नष्ट हो गए.

साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ भी रोष जताया कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया था लेकिन, अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ग्रामीणों ने माइन्स में जाने वालों ट्रकों को रास्ते मे ही रोक दिया. माइन्स के मालिक और प्रशासन के आने के बाद नुकसान की भरपाई होने पर ही ट्रकों को आगे जाने दिए जाने की बात कही.

खण्डेला (सीकर). जिले के निकट स्थित गांव धर्मपुरा में एलएनटी रखे ट्रोला ऊपर से जा रही ग्यारह हजार की लाईन से टकरा गया, जिससे पूरे गांव की लाईन में फॉल्ट हो गया. एक साथ झटका लगने से बिजली के सभी उपकरण जल गए. जिससे ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हो गया. ग्रामीणों को जान की तो हानि नहीं हुई लेकिन माल का काफी नुकसान हो गया. पूरे गांव सहित आसपास की बिजली गुल हो गयी. ग्रामीणों के घरों में बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए. साथ ही घरों के अनेक मीटर भी जलकर नष्ट हो गए.

धर्मपुरा में ट्रक में एलएनटी गयारह हजार की लाइन को छूने से ग्रामीणों के बिजली के उपकरण जले

ग्रामीणों ने धर्मपुरा का रास्ता जाम कर दिया और खदान में जाने वालों वाहनों को रोक दिया. ग्रामीण तेजपाल सैनी ने बताया कि ट्रक का ड्राईवर ट्रक में एलएनटी रखकर माइन्स में ले जा रहा था. ड्राईवर की लापरवाही से ट्रक में रखी एलएनटी ग्यारह हजार की बिजली लाइन को टच करते हुए गयी. जिससे ग्रामीणों के घर के सभी बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए. ग्रामीणों के कूलर, पंखे, ट्यूबलाइट, फ्रिज और अन्य विधुत सामान जलकर नष्ट हो गए.

साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ भी रोष जताया कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया था लेकिन, अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ग्रामीणों ने माइन्स में जाने वालों ट्रकों को रास्ते मे ही रोक दिया. माइन्स के मालिक और प्रशासन के आने के बाद नुकसान की भरपाई होने पर ही ट्रकों को आगे जाने दिए जाने की बात कही.

Intro:Body:सीकर जिले के खण्डेला के निकट स्थित गाँव घर्मपुरा में एलएनटी रखे ट्रोला ऊपर से जा रही ग्यारह हजार ही लाईन से टकरा गया जिससे पूरे गाँव की लाईन एक साथ झटके से विधुत के सभी उपकरणों को जला दिया। ग्रामीणों को जान की तो हानि नही हुई लेकिन माल का काफी नुकसान हो गया पूरे गाँव सहित आसपास की बिजली घुल हो गयी। ग्रामीणों के घरों में बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए साथ ही घरों के अनेक मीटर भी जलकर नष्ट हो गए। इस धटना के बाद ग्रामीणों स्तब्ध रह गए।एक दूसरे से नुकसान के लिए बोलने लगे इसके पश्चात ग्रामीण धर्मपुरा के उस मार्ग पर जमा हो गए जहाँ से खदान का रास्ता जा रहा है वहाँ रास्ता जाम कर दिया और खदान में जाने वालों वाहनों को रुक दिया। तेजपाल सैनी ने बताया कि ट्रक का ड्राईवर ट्रक में एलएनटी रखकर माइन्स में ले जा रहा था ड्राईवर की लापरवाही से ट्रक में रखी एलएनटी ग्यारह हजार की लाइन को टच करते हुए गयी जिससे ग्रामीणों के घर के सभी बिजली के उपकरण जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों के कूलर, पँखे, ट्यूबलाइट, फ्रिज, इन्वेंटर, अन्य विधुत सामान जलकर नष्ट हो गए साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ भी रोष जताया कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया लेकिन संतोषजनक जवाब नही मिला अधिकारियों से। ग्रामीणों ने माइनस में जाने वालों ट्रकों को रास्ते मे ही रोक दिया साथ कि कहा जबतक माइनस के मालिक और प्रशासन के आने के बाद नुकसान की भरपाई होने पर ही ट्रकों को आगे दिया जाएगा।मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
बाईट तेजपाल सैनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.