सीकर. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ किए गए दुर्व्यवहार और उसके बाद उसे निलंबित किया गया था. ऐसे में मंगलवार को इसका विरोध सीकर में भी देखने को मिला. यहां भी लैब टेक्नीशियन ने काम का बहिष्कार किया. लैब टेक्नीशियन ने दोपहर में 2 घंटे काम नहीं किया और आंदोलन की चेतावनी दी.
लैब टेक्नीशियन सीकर के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुड़ी ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जिस तरह से एक लैब टेक्नीशियन के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके बाद दुर्व्यवहार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन उसे निलंबित कर दिया गया. यह बहुत ही गंभीर मामला है.
पढ़ेंः दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट
मंगलवार को कोरोना वायरस के दौर में भी प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियन दिन-रात अपने काम में जुटे हैं और इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार कड़े कदम नहीं उठाएगी तो आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ेंः राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
कोरोना की जांच के लंबित मामलों को देखते हुए मंगलवार को केवल सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया गया है, लेकिन अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो आगे इसे बढ़ाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा और इस मामले में कार्रवाई की मांग की.