सीकर. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से 9 अगस्त को देश भर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. जिसमें मजदूरों की विभिन्न मांगों को रखा जाएगा. इसके लिए यूनियन के पदाधिकारी सभी जगह जिला और तहसील स्तर पर मजदूरों से संपर्क कर रहे हैं.
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में यूनियन के राष्ट्रीय सह सचिव डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि आज केंद्र और राज्य सरकारें मजदूरों के हितों पर कुठाराघात कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि मजदूर हितों की रक्षा के लिए 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन करने का फैसला किया है. हमारी सरकार से मांग है कि मनरेगा के लिए एक लाख करोड़ का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया जाए और कम से कम 600 मजदूरी मनरेगा में दी जाए.
पढ़ेंः14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति
इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से काफी मजदूर ऐसे हैं, जिनको काम नहीं मिल रहा है, उनके लिए काम की व्यवस्था हो. सरकार मजदूरों को राशन के साथ-साथ घर की जरूरतों का पूरा सामान उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि खेत मजदूर यूनियन इसको लेकर देशभर में आंदोलन करेगी.