सीकर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) सीकर की टीम ने एक ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) को 1 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शौचालय का बिल पास करने की एवज में पैसे मांगे थे.
सीकर एसीबी के डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि दातारामगढ़ की रूपगढ़ पंचायत के कनिष्ठ सहायक माधवराम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस पंचायत के रहने वाले लक्ष्मीनारायण में अपने घर में 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत शौचालय का निर्माण करवाया था. इसका बिल पास करने की एवज में कनिष्ठ सहायक माधुराम ने 15 सौ रुपए की मांग की थी.
यह भी पढ़ेंः ACB ने विद्युत विभाग के लाइनमैन और दलाल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
लक्ष्मीनारायण ने इसकी शिकायत एसीबी में की. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो दोनों के बीच 1 हजार में सौदा तय हुआ. सोमवार को आरोपी कनिष्ठ सहायक ने पंचायत कार्यालय में ही उससे पैसे लिए. इसी दौरान एसीबी ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार को जयपुर के एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.