सीकर. शहर में शुक्रवार देर रात लुटेरों ने एक ज्वेलर्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार लुटेरे ज्वेलर्स से लाखों रुपए के गहने लूटकर भाग गए. शनिवार सुबह पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा. उधर, घायल ज्वेलर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक लोकेश सोनी की फतेहपुर रोड पर ज्वेलरी की दुकान है. शुक्रवार देर रात वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था. तभी दो बाइक पर सवार होकर आए लुटेरों ने पीछे से रोड से उस पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद लुटेरे उसके हाथ से गहनों से भरा थैला छीन कर वहां से भाग निकले.
पढ़ेंः बिना बिजली, पानी व छत के चल रहा है अलवर तहसील का ये नया भवन, घर से लाना पड़ता है इनवर्टर
आसपास के लोगों ने ज्वेलर्स को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रात को शहर में नाकाबंदी करवाई और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. शनिवार को कोतवाली पहुंचकर ज्वेलर्स के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है और इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उन्हीं में से किसी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है और बहुत जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.