सीकर. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन 3.0 का असर मंगलवार यानी दूसरे दिन सीकर के बाजारों में देखने को मिला. एक दिन पहले जहां हर जगह बाजार में नियम टूट रहे थे. वहीं दूसरे दिन इसमें काफी सुधार आया है.
सोमवार से लागू हुए लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन शहर में काफी संख्या में प्रतिबंधित दुकानें भी खोली गई. साथ ही अचानक से बाजार में लोगों की भीड़ हो गई. कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं हो रही थी.
बाजार खुलने के चलते लोग काफी संख्या में शहर में पहुंच गए. लेकिन, पहले दिन प्रशासन की सख्ती की वजह से दूसरे दिन हालत सुधरे. शहर में दूसरे दिन प्रतिबंधित दुकानें नहीं खुली. साथ-साथ राशन और अन्य जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंस की पालन करते नजर आए.
पढ़ें: सीकर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच की शुरुआत, रोज होगी 500 सैंपल की जांच
कई लोगों के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
पहले दिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए काफी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की. पहले दिन 40 दोपहिया वाहन जब्त किए थे और काफी के चालान किए गए थे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने पर कई दुकानों को बंद भी करावाई थी.