नीमकाथान (सीकर). जिले के नीमकाथाना में रंगों का पर्व होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लोग एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली खेल कर होली की बधाई दी. जिले के नीमकाथाना में होली दहन के दूसरे दिन धुलण्डी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां युवाओं महिलाओं और बुजुर्गों ने अपने अपने तरीके से होली खेल कर होली की एक दूसरे को बधाई दी. होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. विधायक आवास पर भी लोगों की बधाई देने वालो का तांता लगा रहा.
नीमकाथाना में सोमवार को रंगों का पर्व होली बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. युवाओं की टोलियां यहां शहर के विभिन्न सड़क मागरें पर घूमकर रंगों की बौछार सारा दिन करती रहीं. ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं की मंडलियां शहर का चक्कर लगाती नजर आई. शहर के गली मोहल्लों में होली के पर्व को लेकर धूम रही.
कई इलाकों में युवाओं ने डीजे पर नाचते गाते होली का जश्न मनाने के लिए झूमने से भी पीछे नहीं रहे. विधायक आवास पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. विधायक सुरेश मोदी ने भी होली की क्षेत्रवासियों को बधाई दी.