दांतारामगढ़ (सीकर). दांतारामगढ़ कस्बे के खाचरियावास में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में करड़ कांकरा निवासी एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद एसयूवी में सवार कुछ युवक फरार हो गए, जबकि गाड़ी चला रहा हिस्ट्रीशीटर गुस्साए ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास हथियार भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि कांकरा करड़ निवासी अशोक कुमार पुत्र मालीराम जाट शुक्रवार दोपहर अपनी मां को दांतारामगढ़ में चिकित्सक से उपचार करवाकर वापस बाइक से गांव लौट रहा था. इसी दौरान खाचरियावास में पेट्रोल पंप के पास सामने से आती तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद एसयूवी सवार कुछ युवक घटना स्थल से फरार हो गए. जबकि उसमें सवार चंदपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर विजयपाल वहां पहुंचे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जो शराब के नशे में था.
यह भी पढ़ें: ख्वाजा साहब का उर्स : कलंदरों ने दरगाह पर पेश की छड़ियां...देश-दुनिया के लिए मांगी खुशियों की मन्नतें
पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि विजयपाल पुत्र मेवाराम जाट निवासी चंद्रपुरा को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी स्कॉर्पियो भी जप्त कर ली गई है. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले, उनको जप्त किया गया है. स्कार्पियों कार को आरोपी शराब के नशे में चला रहा था, जिसने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी, उससे महिला स्कार्पियों के बोन्ट पर आ गिरी और पटवारी अशोक कुमार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि विजयपाल हार्डकोर अपराधी है. इस पर 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल, जब वह पकड़ा गया, तब वह नशे की हालत में था. पुलिस पूछताछ कर कार में सवार अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी करेगी.