सीकर. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला के मुताबिक जिले में पहले फेज में 9 हजार 116 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सा कर्मी शामिल किए गए हैं और इनको वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी है. जब भी सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी, तब टीकाकरण किया जाएगा.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीपी ओला ने कहा कि सीकर में 152 वैक्सीन टीम और सेंटर तैयार किए गए हैं और इनकी तैयारी भी पूरी है. इसके साथ-साथ कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में लगी हैं और सैंपल ले रही हैं.
यह भी पढ़ें: अलवर में 200 बूथों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, 15 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
सीएमएचओ ओला ने कहा कि जब तक वैक्सीन लगाने का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक लोगों को कोरोना से जागरूक रहना जरूरी है. जिले में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है.