सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि देश के किसान 6 महीने से सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन मोदी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की वोट लेकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, आज उन्हीं पर अत्याचार कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश का अन्नदाता हार नहीं मानेगा और मोदी का अहंकार चूर-चूर होगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार रात सीकर में चल रहे बार एसोसिएशन के फाग उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दी है और एक-दो दिन में कांग्रेस की सूची भी जारी होने वाली है.
पढ़ें- संयम लोढ़ा का भाजपा पर हमला, कहा- हमारी लड़ाई उन लोगों से है जिनकी वजह से झांसी की रानी को मरना पड़ा
उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने पिछले 2 साल में जो काम किए हैं, वे सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से किसानों पर अत्याचार कर रही है, उसको लेकर लोग सबक सिखाने को तैयार है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपचुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले गए और एकजुट होकर काम करेंगे.