ETV Bharat / city

पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान के लिए नहीं मिली सरकारी अस्पताल की इजाजत

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:37 PM IST

सीकर के फतेहपुर में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए अस्पताल प्रभारी ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की पहले तो मौखिक इजाजत दे दी. लेकिन आखिर वक्त पर कोरोना गाइड लाइन का हवाला देकर मना कर दिया. ऐसे में आयोजनकर्ता ने अपने घर पर शिविर का आयोजन किया.

Sachin Pilot Birthday News, रक्तदान शिविर आयोजन सीकर
रक्तदान के लिए नहीं मिली सरकारी अस्पताल की इजाजत

फतेहपुर (सीकर). प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन राजनैतिक लड़ाई की भेंट चढ़ गया. जन्मदिन के लिए पहले से निर्धारित किया गया. सरकारी अस्पताल का स्थान ऐनवक्त पर बदलना पड़ा.

रक्तदान के लिए नहीं मिली सरकारी अस्पताल की इजाजत

अस्पताल प्रभारी ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की पहले तो मौखिक इजाजत दे दी. लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना गाइड लाइन का हवाला देकर रक्तदान शिविर आयोजित करने से मना कर दिया. ऐसे में ऐनवक्त पर आयोजनकर्ता ने अपने घर पर शिविर का आयोजन किया.

पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ खान ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर रक्तदान शिविर रखा गया था. इसके लिए अस्पताल प्रभारी से मौखिक इजाजत ले ली. लेकिन स्थानीय राजनैतिक दबाव के चलते अस्पताल प्रशासन ने ऐनवक्त पर धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शिविर का आयोजन करने से मना कर दिया.

शिविर संयोजक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि रात 9 बजे अस्पताल प्रभारी डॉ. एसएन सबल ने कहा कि ट्रामा सेंटर में शिविर का आयोजन नहीं हो सकता, कारण पूछने पर बताया कि हम मजबूर है. हमारी नौकरी का सवाल है. इस पर युवाओं की काफी देर तक निवेदन किया लेकिन बात नहीं बनी. सूचना पर शहर कोतवाल उदय सिंह यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा.

गौरतलब, है कि रक्तदान शिविर की प्रचार सामग्री में भी ट्रामा सेंटर का ही उल्लेख था. इसके बाद ऐनवक्त पर शिविर को मोहम्मद शरीफ के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा.

पढ़ें- सीकर: नई शिक्षा नीति के विरोध में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जन्मदिन पर 250 यूनिट रक्तदान

शिविर संयोजक और पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ के निवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर संयोजक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. शिविर में गेटवेल ब्लड बैंक सीकर की टीम ने ब्लड़ एकत्रित किया. शिविर में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया गया और कोरोना गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया.

फतेहपुर (सीकर). प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन राजनैतिक लड़ाई की भेंट चढ़ गया. जन्मदिन के लिए पहले से निर्धारित किया गया. सरकारी अस्पताल का स्थान ऐनवक्त पर बदलना पड़ा.

रक्तदान के लिए नहीं मिली सरकारी अस्पताल की इजाजत

अस्पताल प्रभारी ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की पहले तो मौखिक इजाजत दे दी. लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना गाइड लाइन का हवाला देकर रक्तदान शिविर आयोजित करने से मना कर दिया. ऐसे में ऐनवक्त पर आयोजनकर्ता ने अपने घर पर शिविर का आयोजन किया.

पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ खान ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर रक्तदान शिविर रखा गया था. इसके लिए अस्पताल प्रभारी से मौखिक इजाजत ले ली. लेकिन स्थानीय राजनैतिक दबाव के चलते अस्पताल प्रशासन ने ऐनवक्त पर धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शिविर का आयोजन करने से मना कर दिया.

शिविर संयोजक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि रात 9 बजे अस्पताल प्रभारी डॉ. एसएन सबल ने कहा कि ट्रामा सेंटर में शिविर का आयोजन नहीं हो सकता, कारण पूछने पर बताया कि हम मजबूर है. हमारी नौकरी का सवाल है. इस पर युवाओं की काफी देर तक निवेदन किया लेकिन बात नहीं बनी. सूचना पर शहर कोतवाल उदय सिंह यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा.

गौरतलब, है कि रक्तदान शिविर की प्रचार सामग्री में भी ट्रामा सेंटर का ही उल्लेख था. इसके बाद ऐनवक्त पर शिविर को मोहम्मद शरीफ के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा.

पढ़ें- सीकर: नई शिक्षा नीति के विरोध में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जन्मदिन पर 250 यूनिट रक्तदान

शिविर संयोजक और पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ के निवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर संयोजक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. शिविर में गेटवेल ब्लड बैंक सीकर की टीम ने ब्लड़ एकत्रित किया. शिविर में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया गया और कोरोना गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.