सीकर. अनुकंपा नियुक्ति पर सरकारी नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए सीकर जिला प्रशासन ने अलग से दो टाइपिंग टेस्ट आयोजित करवाने का निर्णय लिया है. सीकर में डेढ़ सौ से ज्यादा ऐसे कर्मचारी हैं, जो अभी तक टाइपिंग टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं और अब उनके पास यह मौका है जो पास करने के बाद स्थाई हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक 2016 के बाद सरकारी नौकरी अनुकंपा के तौर पर हासिल करने वाले सरकारी कर्मचारियों को टाइपिंग टेस्ट पास करना जरूरी होता है. यह टाइपिंग टेस्ट पास किए बिना उन्हें सरकारी नौकरी में स्थाई नहीं किया जाता है. पहले साल में केवल एक बार टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाता था और इस वजह से कई अभ्यर्थी इसे पास नहीं कर पाते थे.
पढ़ेंः 6 IAS तबादलों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक, जानें क्या है वजह
इसके अलावा सरकार केवल 3 मौके देती थी, उनमें अगर पास नहीं किया गया तो स्थायीकरण में दिक्कत आती थी. इस तरह के अभ्यर्थियों के लिए अब तो विशेष टाइपिंग टेस्ट के आयोजन करने का फैसला किया गया है.
सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में इस टेस्ट का आयोजन होगा और दूसरा टेस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगा. तब तक अभ्यर्थी अपनी तैयारी करें और इसे पास कर लें. जिससे कि उन्हें स्थाई नौकरी मिल सके.