सीकर. जिले के बलारा थाना इलाके में 7 दिन पहले लापता हुई एमए की छात्रा का शव घर के कुछ ही दूर स्थित कुएं में मिला है. इस मामले में परिजनों ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. उसके आधार पर पुलिस छात्रा की तलाश कर रही थी.
प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन फिलहाल मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक के इलाके के बिड़ोदी गांव की राजेश्वरी पुत्री बीरबल राम सैनी 27 अगस्त को घर से गायब हो गई थी.
पढ़ेंः भीनमाल में 800 ग्राम अफीम दूध के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में उसके भाई ने बलारा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन बुधवार देर रात घर से कुछ ही दूर स्थित कुएं से बदबू आने पर ग्रामीणों को शक हुआ और कुएं में देखा तो उसमें राजेश्वरी की लाश पड़ी हुई थी.
गुरुवार सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थानाधिकारी बाबूलाल मीणा का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.