सीकर. जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सोमवार को पहली बार शहर में पैदल गश्त पर निकले और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने शहर के मुख्य बाजारों में सड़क पर अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने नगर परिषद आयुक्त के साथ शहर का दौरा किया. उन्होंने शहर के मुख्य बाजार तबेला मार्केट, जाट बाजार ,स्टेशन रोड, घंटाघर और आसपास के इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान शहर में जगह-जगह स्थाई अतिक्रमण देखने को मिला. ज्यादातर व्यापारियों ने दुकानों से बाहर सामान रख रखा था. जिससे रोड पर यातायात बाधित हो रहा था. इसके साथ साथ काफी जगह सड़क पर हाथ ठेले खड़े मिले.
पढ़ें- सीकरः गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा, दिए निर्देश
इस पर एसपी ने अधिकारियों को कहा कि इस तरह का अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर का यातायात सुचारू रहे इसके लिए अब नई व्यवस्था की जाएगी और बाहर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्हें व्यापारिक संगठनों से भी बात की और कहा कि दुकान के बाहर सामान रखने वालों पर कार्रवाई होगी और सड़क पर हाथ ठेले भी खड़े नहीं किए जा सकेंगे. जल्दी ही शहर में कुछ जगह निर्धारित की जाएगी वहीं पर हाथ ठेले खड़े हो सकेंगे.