नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना एरिया में जिर की चौकी के पास एक दूल्हा और दुल्हन की गाड़ी पर फायरिंग हुई है. फायरिंग में दूल्हा और दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नीमकाथाना स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दुल्हन को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं दूल्हे का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक बारात पाटन थाने के हेमराज पूरा से विदा होकर सूरपुरा के पास नोनाला की ढाणी जा रही थी. इस बीच रायपुर मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. वहीं आरोपी मौके पर से फरार हो गए. गंभीर हालत में घायलों को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान अस्पताल ने दोनों पक्षों के लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: रतलाम से पाली लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कंटेनर में घुसी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल
घटना की सूचना पर डीवाईएसपी सांवरमल नागोरा मय जाब्ता सहित मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश किए. वहीं लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा. घटना को लेकर कपिल अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम रवाना की गई है.