ETV Bharat / city

सीकर: कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर गढ़टकनेत टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन पड़ाव शुरू

सीकर के श्रीमाधोपुर में तीनों कृषि कानूनों सहित कई अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार शाम चार बजे से अजीतगढ़ के गढ़टकनेत टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन पड़ाव शुरू किया. साथ ही टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया. टोल प्लाजा के मैनेजर के मुताबिक रोजना करीब 40 हजार रुपए का नुकसान होगा.

श्रीमाधोपुर न्यूज  गढ़टकनेत टोल प्लाजा  कृषि कानून वापसी की मांग  किसान आंदोलन  farm law  sikar news  farmer protest  Srimadhopur News  Garhatkanet Toll Plaza
गढ़टकनेत टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन पड़ाव शुरू
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:37 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). अपना घर द्वार और खेती बाड़ी छोड़कर, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने को किसान मजबूर हैं. इसके बाद भी सरकार चेत नहीं रही है. किसान, कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है. साथ ही सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले रही है, जिस कारण किसानों ने केंद्र सरकार को झटका देने के लिए टोल प्लाजा को अपने कब्जे में लेकर टोल फ्री करा दिया है.

गढ़टकनेत टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन पड़ाव शुरू

बता दें कि बुधवार शाम 4 बजे से संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं और किसान सभा के जिला कमेटी सदस्य पूर्ण सिंह कुड़ी के नेतृत्व में आसपास के किसान गढ़टकनेट टोल प्लाजा पर आकर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन पड़ाव पर बैठ गए. इन किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाए. एमएसपी की गारंटी का कानून लागू हो, बिजली विधेयक वापस लिया जाए. इन मांगों को लेकर किसानों ने यह पड़ाव शुरू कर टोल फ्री कराया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कहां होगी सचिन पायलट की जगह?

सूचना मिलते ही अजीतगढ़ एएसआई दशरथ सिंह पुलिस जाब्ते के साथ टोल प्लाजा पर गए और सुरक्षा व्यवस्था संभाली. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने अनिश्चितकालीन पढ़ाव शुरू कर टोल फ्री करा दिया. इसके पहले पुलिस की उपस्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा ने टोल मैनेजर श्याम सुंदर को विभिन्न मांगों को लेकर टोल बंद करने का ज्ञापन सौंपा तो टोल प्लाजा वालों ने शाम 4 बजे से टोल लेना बंद कर दिया. कुड़ी का कहना है कि जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होगा, तब तक अनिश्चितकालीन पड़ाव रहेगा. इस मौके पर पूर्ण सिंह कुड़ी, शिव राम, अंबर सिंह, कैलाश और बलराम समेत कई किसान उपस्थित रहे.

श्रीमाधोपुर (सीकर). अपना घर द्वार और खेती बाड़ी छोड़कर, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने को किसान मजबूर हैं. इसके बाद भी सरकार चेत नहीं रही है. किसान, कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है. साथ ही सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले रही है, जिस कारण किसानों ने केंद्र सरकार को झटका देने के लिए टोल प्लाजा को अपने कब्जे में लेकर टोल फ्री करा दिया है.

गढ़टकनेत टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन पड़ाव शुरू

बता दें कि बुधवार शाम 4 बजे से संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं और किसान सभा के जिला कमेटी सदस्य पूर्ण सिंह कुड़ी के नेतृत्व में आसपास के किसान गढ़टकनेट टोल प्लाजा पर आकर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन पड़ाव पर बैठ गए. इन किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाए. एमएसपी की गारंटी का कानून लागू हो, बिजली विधेयक वापस लिया जाए. इन मांगों को लेकर किसानों ने यह पड़ाव शुरू कर टोल फ्री कराया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कहां होगी सचिन पायलट की जगह?

सूचना मिलते ही अजीतगढ़ एएसआई दशरथ सिंह पुलिस जाब्ते के साथ टोल प्लाजा पर गए और सुरक्षा व्यवस्था संभाली. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने अनिश्चितकालीन पढ़ाव शुरू कर टोल फ्री करा दिया. इसके पहले पुलिस की उपस्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा ने टोल मैनेजर श्याम सुंदर को विभिन्न मांगों को लेकर टोल बंद करने का ज्ञापन सौंपा तो टोल प्लाजा वालों ने शाम 4 बजे से टोल लेना बंद कर दिया. कुड़ी का कहना है कि जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होगा, तब तक अनिश्चितकालीन पड़ाव रहेगा. इस मौके पर पूर्ण सिंह कुड़ी, शिव राम, अंबर सिंह, कैलाश और बलराम समेत कई किसान उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.