श्रीमाधोपुर (सीकर). अपना घर द्वार और खेती बाड़ी छोड़कर, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने को किसान मजबूर हैं. इसके बाद भी सरकार चेत नहीं रही है. किसान, कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है. साथ ही सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले रही है, जिस कारण किसानों ने केंद्र सरकार को झटका देने के लिए टोल प्लाजा को अपने कब्जे में लेकर टोल फ्री करा दिया है.
बता दें कि बुधवार शाम 4 बजे से संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं और किसान सभा के जिला कमेटी सदस्य पूर्ण सिंह कुड़ी के नेतृत्व में आसपास के किसान गढ़टकनेट टोल प्लाजा पर आकर किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन पड़ाव पर बैठ गए. इन किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाए. एमएसपी की गारंटी का कानून लागू हो, बिजली विधेयक वापस लिया जाए. इन मांगों को लेकर किसानों ने यह पड़ाव शुरू कर टोल फ्री कराया है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कहां होगी सचिन पायलट की जगह?
सूचना मिलते ही अजीतगढ़ एएसआई दशरथ सिंह पुलिस जाब्ते के साथ टोल प्लाजा पर गए और सुरक्षा व्यवस्था संभाली. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने अनिश्चितकालीन पढ़ाव शुरू कर टोल फ्री करा दिया. इसके पहले पुलिस की उपस्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा ने टोल मैनेजर श्याम सुंदर को विभिन्न मांगों को लेकर टोल बंद करने का ज्ञापन सौंपा तो टोल प्लाजा वालों ने शाम 4 बजे से टोल लेना बंद कर दिया. कुड़ी का कहना है कि जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होगा, तब तक अनिश्चितकालीन पड़ाव रहेगा. इस मौके पर पूर्ण सिंह कुड़ी, शिव राम, अंबर सिंह, कैलाश और बलराम समेत कई किसान उपस्थित रहे.