ETV Bharat / city

सीकर :खंडेला में 28 जनवरी को होंगे पार्षद पद के लिए चुनाव - Returning Officer Rakesh Kumar

सीकर की खंडेला नगर पालिका में 28 जनवरी को पार्षद के चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, खंडेला के 25 वार्ड़ों में चुनाव होंगे जिसके लिए 32 बूथ बनाए गए हैं. साथ ही बुधवार को मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, Municipal councilors elections
खंडेला नगर पालिका में 28 जनवरी को होंगे चुनाव
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 5:00 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में नगर पालिका चुनावों को लेकर 25 वार्डों में चुनाव होंगे. जिसमें कुल 17,519 मतदाता शामिल है. चुनावों को लेकर 32 बूथ बनाए गए हैं और 128 मतदान कर्मी शामिल है. प्रत्येक बूथ पर चार मतदानकर्मी मौजूद रहेंगे. 25 इवीएम मशीनों को रिजर्व में रखा गया. 25 वार्डों में 69 प्रत्याशी मैदान में शामिल है.

वहीं, बुधवार को मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण देकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से चुनावी सामग्री के साथ बूथों पर रवाना किया गया. रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. चुनावों को लेकर एक एरिया मजिस्ट्रेट और दो सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. प्रशासन चुनावों को लेकर सभी गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखेगा.

पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि चुनावों को लेकर डीवाईएसपी ओमप्रकाश, थाना अधिकारी महेंद्र कुमार, मोबाईल पार्टी टीम में सीआई राजेश कुमार,पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र भडाना, सब इंस्पेक्टर कंचन शामिल हैं. इसके साथ ही 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात रहेंगे. वहीं, कस्बे की गलियों में पुलिस बाइकों से निगरानी रखेगी.

पढ़ें- सीकर: कार और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, पंजाब से दर्शन के लिए आ रहे थे सालासर

11 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील कि श्रेणी में शामिल किया गया है. जिसमें मतदान केन्द्र संख्या 4,15,19, 22, 31, 5,11 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील कि श्रेणी में रखा गया. बुधवार को बूथों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में नगर पालिका चुनावों को लेकर 25 वार्डों में चुनाव होंगे. जिसमें कुल 17,519 मतदाता शामिल है. चुनावों को लेकर 32 बूथ बनाए गए हैं और 128 मतदान कर्मी शामिल है. प्रत्येक बूथ पर चार मतदानकर्मी मौजूद रहेंगे. 25 इवीएम मशीनों को रिजर्व में रखा गया. 25 वार्डों में 69 प्रत्याशी मैदान में शामिल है.

वहीं, बुधवार को मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण देकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से चुनावी सामग्री के साथ बूथों पर रवाना किया गया. रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. चुनावों को लेकर एक एरिया मजिस्ट्रेट और दो सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. प्रशासन चुनावों को लेकर सभी गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखेगा.

पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि चुनावों को लेकर डीवाईएसपी ओमप्रकाश, थाना अधिकारी महेंद्र कुमार, मोबाईल पार्टी टीम में सीआई राजेश कुमार,पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र भडाना, सब इंस्पेक्टर कंचन शामिल हैं. इसके साथ ही 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी और होमगार्ड तैनात रहेंगे. वहीं, कस्बे की गलियों में पुलिस बाइकों से निगरानी रखेगी.

पढ़ें- सीकर: कार और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, पंजाब से दर्शन के लिए आ रहे थे सालासर

11 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील कि श्रेणी में शामिल किया गया है. जिसमें मतदान केन्द्र संख्या 4,15,19, 22, 31, 5,11 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील कि श्रेणी में रखा गया. बुधवार को बूथों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.