फतेहपुर (सीकर). शहरी सरकार चुनने के लिए शहर के वोटर गुरुवार को मतदान करेंगे. फतेहपुर नगर पालिका के लिए 55 में से 54 वार्डों में और रामगढ़ शेखावाटी के 35 वार्डों में से 34 वार्डों के लोग मतदान कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.
चुनावों के लेकर प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है. बुधवार शाम तक चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. चमड़िया कॉलेज में रिटर्निंग अधिकारी डॉ. प्रतिभा की मौजूदगी में चुनावों में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.
बता दें कि फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र में 114 बूथों और रामगढ़ में 42 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 21 पोलिंग बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है जहां पर अतिरिक्त जाब्ता लगा दिया गया है, जिससे चुनाव शांतिपूर्वक होंगे. प्रशिक्षण में ईवीएम चलाने को लेकर बताया गया. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मंगलवार को ही बूथ सौंप दिए गए थे, जिन्होंने भौतिक सत्यापन करके सूची प्रशासन को सौंप दी है.
पढ़ें- सीकर :खंडेला में 28 जनवरी को होंगे पार्षद पद के लिए चुनाव
इसके साथ ही निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए कहा गया. मतदान के बाद चमड़िया कॉलेज में बनाएं गए स्ट्रांग रूम में ही ईवीएम जमा की जाएगी. फतेहपुर में 114 बूथों पर मतदान के लिए 450 कार्मिकों को लगाया गया. इस दौरान एएसपी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार विद्यार्थी, कोतवाल उदय सिंह यादव मौजूद रहे. बता दें कि फतेहपुर और रामगढ़ नगर पालिका में एक-एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है.