खंडेला (सीकर). कस्बे में वार्ड नम्बर 19 में महिलाएं खुद से मास्क तैयार कर लोगों को बांट रही हैं. महिलाओं ने अबतक करीब 1500 मास्क तैयार कर बांटे हैं.
पार्षद चन्द्रमोहन सैन के अनुसार नगरपालिका के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिसन योजना योजना के तहत महिलाओं का समूह निर्धारित किया गया है. जो मास्क तैयार कर वितरण करने का काम करती हैं.
यह भी पढे़ं- नागौर : पानी के टांके में डूबने से मां-बेटे की मौत
वार्ड में प्रत्येक घर दो-दो मास्क दिए जा रहे हैं. साथ ही कस्बे में अन्य वार्डो में भी मास्क वितरण करने का काम किया जा रहा है. अबतक करीब 1500 मास्क तैयार कर वितरण किये जा चुके हैं.