ETV Bharat / city

खाटूश्यामजी में भक्तों के दर्शन होंगे सुगम, अंतिम दौर में डोम का निर्माण कार्य - Khatushyamji Temple Sikar News

देशभर में प्रसिद्ध सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में कोविड-19 के चलते भक्तों के दर्शनार्थ पट बंद हैं. जिसके बाद परिसर में नया डोम बना कर दक्षिण दिशा से दर्शनों के लिए 4 लाईन से श्याम दर्शनों की नवीन अतिरिक्त व्यवस्था का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है.

Khatushyamji Temple Sikar News, कोरोना वायरस प्रभाव सीकर
खाटूश्यामजी में भक्तों के दर्शन होंगे सुगम
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:15 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). कोरोना वायरस के चलते सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों के दर्शन फिलहाल बंद चल रहे हैं. इस समय का सदुपयोग करते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्याम भक्तों को दर्शनों में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए नया डोम बनाने का निर्णय लिया है. दक्षिण दिशा से दर्शनों के लिए 4 लाइन से श्याम दर्शनों की नवीन अतिरिक्त व्यवस्था का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है.

गौरतलब है कि 19 मार्च से मंदिर बंद होने से पहले बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन मेला, 2 दिवसीय मासिक मेला और शनिवार और रविवार को मंदिर में जुटने वाली भक्तों की भीड़ को बाबा के दीदार करने में काफी मशक्कत करने के बाद करीब मेले में 7 से 8 घंटे, दो दिवसीय मेले में 4 से 5 घंटे और शनिवार, रविवार को भी बड़ी मुश्किल से दर्शन हो पाते थे.

पढ़ें- राजस्थान में 'अनलॉक 3.0' की गाइडलाइन्स जारी...जानें क्या खुलेगा क्या नहीं

अब श्याम भक्त बाबा श्याम के मंदिर में जब प्रदेश सरकार की ओर से मंदिर खोलने के आदेश जारी करेगी, तो बाबा के दर्शन सुगमता से भक्त कर सकेंगे और उनको समय भी कम लगेगा. मंदिर समिति की माने तो भक्तों को पहले जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसी को देखते इन 2 मार्गों को अंजाम दिया गया है.

दांतारामगढ़ (सीकर). कोरोना वायरस के चलते सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों के दर्शन फिलहाल बंद चल रहे हैं. इस समय का सदुपयोग करते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्याम भक्तों को दर्शनों में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए नया डोम बनाने का निर्णय लिया है. दक्षिण दिशा से दर्शनों के लिए 4 लाइन से श्याम दर्शनों की नवीन अतिरिक्त व्यवस्था का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है.

गौरतलब है कि 19 मार्च से मंदिर बंद होने से पहले बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन मेला, 2 दिवसीय मासिक मेला और शनिवार और रविवार को मंदिर में जुटने वाली भक्तों की भीड़ को बाबा के दीदार करने में काफी मशक्कत करने के बाद करीब मेले में 7 से 8 घंटे, दो दिवसीय मेले में 4 से 5 घंटे और शनिवार, रविवार को भी बड़ी मुश्किल से दर्शन हो पाते थे.

पढ़ें- राजस्थान में 'अनलॉक 3.0' की गाइडलाइन्स जारी...जानें क्या खुलेगा क्या नहीं

अब श्याम भक्त बाबा श्याम के मंदिर में जब प्रदेश सरकार की ओर से मंदिर खोलने के आदेश जारी करेगी, तो बाबा के दर्शन सुगमता से भक्त कर सकेंगे और उनको समय भी कम लगेगा. मंदिर समिति की माने तो भक्तों को पहले जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसी को देखते इन 2 मार्गों को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.