ETV Bharat / city

आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार देने का विरोध, सीकर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जुड़े चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने का विरोध हर तरफ जारी है. जहां सीकर में शनिवार को डॉक्टरों ने एसके अस्पताल में केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया और नारेबाजी की.

Doctor protest in Sikar, सीकर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन
सीकर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:39 PM IST

सीकर. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जुड़े चिकित्सकों को भी सर्जरी का अधिकार दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में सीकर में डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डॉक्टरों ने एसके अस्पताल में केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया और नारेबाजी की.

सीकर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए के बैनर तले डॉक्टर ने एसके अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. इन चिकित्सकों का कहना है कि केंद्र सरकार ऐसा आदेश लेकर आ रही है, जिसके तहत आयुर्वेद पद्धति से जुड़े डॉक्टर को भी सर्जरी का अधिकार दिया जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉ. रामदेव चौधरी ने कहा कि सरकार चिकित्सा पद्धतियों के साथ खिलवाड़ नहीं करें.

सर्जरी करने के लिए एलोपैथी के चिकित्सकों को अलग से अध्ययन करवाया जाता है, जबकि आयुर्वेद में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा. उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक जिस विषय का एक्सपर्ट है, उसे उसी के तहत इलाज करना चाहिए, लेकिन अब सरकार हमारी चिकित्सा पद्धतियों के साथ छेड़छाड़ कर रही है.

पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

विरोध कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि वे आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है, लेकिन आयुर्वेद का इलाज करने का एक अलग तरीका है. सर्जरी का तरीका आयुर्वेद में नहीं आता है. चिकित्सकों ने कहा कि अभी उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है और देश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा.

सीकर. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जुड़े चिकित्सकों को भी सर्जरी का अधिकार दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में सीकर में डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डॉक्टरों ने एसके अस्पताल में केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया और नारेबाजी की.

सीकर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए के बैनर तले डॉक्टर ने एसके अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. इन चिकित्सकों का कहना है कि केंद्र सरकार ऐसा आदेश लेकर आ रही है, जिसके तहत आयुर्वेद पद्धति से जुड़े डॉक्टर को भी सर्जरी का अधिकार दिया जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉ. रामदेव चौधरी ने कहा कि सरकार चिकित्सा पद्धतियों के साथ खिलवाड़ नहीं करें.

सर्जरी करने के लिए एलोपैथी के चिकित्सकों को अलग से अध्ययन करवाया जाता है, जबकि आयुर्वेद में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा. उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक जिस विषय का एक्सपर्ट है, उसे उसी के तहत इलाज करना चाहिए, लेकिन अब सरकार हमारी चिकित्सा पद्धतियों के साथ छेड़छाड़ कर रही है.

पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

विरोध कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि वे आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है, लेकिन आयुर्वेद का इलाज करने का एक अलग तरीका है. सर्जरी का तरीका आयुर्वेद में नहीं आता है. चिकित्सकों ने कहा कि अभी उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है और देश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.