सीकर. जिले के श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के बाद हुए लाठीचार्ज के मामले में पिछले 6 दिन से कलेक्ट्रेट पर चल रहा माकपा का महापड़ाव लगातार जारी है. इस मामले में माकपा जहां अपनी मांगों पर अड़ी है. वहीं, जयपुर के संभागीय आयुक्त केसी वर्मा शनिवार को जांच के लिए पहुंचे. राज्य सरकार ने उन्हें जांच अधिकारी नियुक्त किया है.
पढ़ें: युवक ने काटी हाथों की नसें और पुलिस वालों पर लगाया गंभीर आरोप
संभागीय आयुक्त केसी वर्मा जांच के लिए सबसे पहले श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय पहुंचे और यहां पर उन्होंने कॉलेज स्टाफ से मतगणना के संबंध में जानकारी ली और इसके बाद छात्राओं से मिले. छात्राओं ने उनको लाठीचार्ज और मतगणना के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और लोगों से भी मुलाकात की. लाठीचार्ज से जुड़े वीडियो फुटेज लोगों से मंगवाए.
पढ़ें: सीकर में पोषण मेले का हुआ आयोजन, गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई
दिनभर की जांच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि माकपा ने बेवजह गतिरोध बना रखा है. उनकी ज्यादातर मांगे मानी जा चुकी हैं. जहां तक पुलिस अधिकारियों को हटाने का सवाल है तो मामले में जांच की जा रही है. 28 सितंबर तक जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी. इसके बाद जो भी कार्रवाई होगी, वह सरकार के स्तर पर हो जाएगी.