ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने किया खाटू श्याम मंदिर परिसर का दौरा...सामोद स्कूल में ली 'क्लास'

संभागीय आयुक्त ने कहा कि कस्बे में मंदिर के आस-पास के स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. खाटूश्यामजी में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन हों, चढ़ावे का सदुपयोग हो और आसपास के क्षेत्रों का विकास कर सकें, इसके लिये कस्बे का विजिट किया गया है.

Divisional Commissioner Samit Sharma Khatu Shyamji visit,  Development Working Committee Sharma in Khatu Shyamji,  Samit Sharma Samod School Investigation
संभागीय आयुक्त का खाटू श्यामजी दौरा
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:46 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने सीएचसी, पार्किंग, दर्शन मार्ग और श्याम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.

संभागीय आयुक्त का खाटू श्यामजी दौरा

संभागीय आयुक्त ने कस्बे में मंदिर के आस-पास के स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि खाटूश्यामजी में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन हों तथा श्याम भक्तों से आने वाले चढावे का सदुपयोग होने के साथ पार्किंग के अलावा मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों का विकास कर सकें, इसके लिये कस्बे का विजिट किया गया है.

इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान और कमेटी मंत्री श्याम सिंह चौहान से मंदिर विस्तार पर चर्चा करते कहा कि मंदिर चढ़ावे से श्याम भक्तों की सुविधा और मंदिर का विस्तार करें. संभागीय आयुक्त ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया तथा सीएचसी के नवीन भवन की रूपरेखा पर चर्चा की. इस दौरान ग्रामवासियों ने पार्षद श्याम सुंदर पूनियां के नेतृत्व में अस्पताल निर्माण और ऑपरेशन थियेटर शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया.

जिस पर उन्होंने सीएचसी प्रभारी को डिलेवरी केस बढ़ाने, मरीजों को भर्ती करने इत्यादि सुधार करने को लेकर दिशा निर्देश दिए. इससे पहले रींगस रोड़ पर स्थित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा उपखंड अधिकारी अशोक रणवां नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीना ने कस्बे के विकास को लेकर तथा भविष्य में मेले के दौरान श्याम भक्तों को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिये नवीन दर्शन मार्ग, पीडब्ल्यूडी के पास पार्किंग स्थल की संभावना, तीन स्थानों पर ओवरब्रिज बनाने की रूपरेखा की जानकारी दी.

संभागीय आयुक्त ने मंदिर परिसर का अवलोकन किया तथा हाईकोर्ट में चल रहे पॉइंट्स पर चर्चा की. श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान से विकास कार्य कराने को कहा. इस दौरान एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल, बीसीएमओ डॉ सुनिल धायल, थानाधिकारी पूजा पूनियां, मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान भी मौजूद थे.

सामोद में स्कूल का औचक निरीक्षण किया संभागीय आयुक्त ने

संभागीय आयुक्त समित शर्मा अजीतगढ़ जाते समय सामोद कस्बे में कुछ देर तक रुके. संभागीय आयुक्त ने सामोद में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया. यहां सम्भागीय आयुक्त एक्शन मोड़ में नजर आये.

Divisional Commissioner Samit Sharma Khatu Shyamji visit,  Development Working Committee Sharma in Khatu Shyamji,  Samit Sharma Samod School Investigation
संभागीय आयुक्त ने सामोद में ली क्लास

स्कूल में प्रिंसिपल संतोष वर्मा के नहीं मिलने से समित शर्मा ने नाराजगी जताई. वहीं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया. स्कूल में कई कक्षाओं में टीचर नही मिलने के कारण सम्भागीय आयुक्त खफा हो गए. उन्होंने टीचरों को फटकार लगाई. उपनिदेशक रतन सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर लापरवाह टीचरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. खुद सम्भागीय आयुक्त ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से पढ़ाई के बारे पूछा. जनरल नॉलेज के सवाल पूछे. लेकिन कई छात्र जबाब नहीं दे पाए. इस पर भी सम्भागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई.

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने सीएचसी, पार्किंग, दर्शन मार्ग और श्याम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.

संभागीय आयुक्त का खाटू श्यामजी दौरा

संभागीय आयुक्त ने कस्बे में मंदिर के आस-पास के स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि खाटूश्यामजी में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन हों तथा श्याम भक्तों से आने वाले चढावे का सदुपयोग होने के साथ पार्किंग के अलावा मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों का विकास कर सकें, इसके लिये कस्बे का विजिट किया गया है.

इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान और कमेटी मंत्री श्याम सिंह चौहान से मंदिर विस्तार पर चर्चा करते कहा कि मंदिर चढ़ावे से श्याम भक्तों की सुविधा और मंदिर का विस्तार करें. संभागीय आयुक्त ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया तथा सीएचसी के नवीन भवन की रूपरेखा पर चर्चा की. इस दौरान ग्रामवासियों ने पार्षद श्याम सुंदर पूनियां के नेतृत्व में अस्पताल निर्माण और ऑपरेशन थियेटर शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया.

जिस पर उन्होंने सीएचसी प्रभारी को डिलेवरी केस बढ़ाने, मरीजों को भर्ती करने इत्यादि सुधार करने को लेकर दिशा निर्देश दिए. इससे पहले रींगस रोड़ पर स्थित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा उपखंड अधिकारी अशोक रणवां नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीना ने कस्बे के विकास को लेकर तथा भविष्य में मेले के दौरान श्याम भक्तों को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिये नवीन दर्शन मार्ग, पीडब्ल्यूडी के पास पार्किंग स्थल की संभावना, तीन स्थानों पर ओवरब्रिज बनाने की रूपरेखा की जानकारी दी.

संभागीय आयुक्त ने मंदिर परिसर का अवलोकन किया तथा हाईकोर्ट में चल रहे पॉइंट्स पर चर्चा की. श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान से विकास कार्य कराने को कहा. इस दौरान एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल, बीसीएमओ डॉ सुनिल धायल, थानाधिकारी पूजा पूनियां, मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान भी मौजूद थे.

सामोद में स्कूल का औचक निरीक्षण किया संभागीय आयुक्त ने

संभागीय आयुक्त समित शर्मा अजीतगढ़ जाते समय सामोद कस्बे में कुछ देर तक रुके. संभागीय आयुक्त ने सामोद में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया. यहां सम्भागीय आयुक्त एक्शन मोड़ में नजर आये.

Divisional Commissioner Samit Sharma Khatu Shyamji visit,  Development Working Committee Sharma in Khatu Shyamji,  Samit Sharma Samod School Investigation
संभागीय आयुक्त ने सामोद में ली क्लास

स्कूल में प्रिंसिपल संतोष वर्मा के नहीं मिलने से समित शर्मा ने नाराजगी जताई. वहीं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया. स्कूल में कई कक्षाओं में टीचर नही मिलने के कारण सम्भागीय आयुक्त खफा हो गए. उन्होंने टीचरों को फटकार लगाई. उपनिदेशक रतन सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर लापरवाह टीचरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. खुद सम्भागीय आयुक्त ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से पढ़ाई के बारे पूछा. जनरल नॉलेज के सवाल पूछे. लेकिन कई छात्र जबाब नहीं दे पाए. इस पर भी सम्भागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.