खंडेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद गुप्ता और सर्जन डॉ. जितेंद्र यादव ने जिला कलेक्टर को व्यवस्थाओं की जानकारी दी.
जिला कलेक्टर ने ओपीडी पर्ची काउंटर, निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था, आपातकालीन कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, लैब, लेबर रूम, जनरल वार्ड, एक्स-रे कक्ष सहित ट्रोमा सेंटर की नवनिर्मित बिल्डिंग का जायजा लिया और जल्द ही ट्रॉमा चालू करवाने का आश्वासन दिया.
निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद गुप्ता को जिला कलेक्टर ने ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम की व्यवस्थाओं में विस्तार करवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग की साफ सफाई करवा कर मरीजों के लिए काम में लेने की बात कही. जनरल वार्ड के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीज मलिकपुर निवासी 65 वर्षीय रामस्वरूप से बीमारी के बारे में और चिकित्सकों की सार संभाल के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें- सीकर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध, रेडियो तोड़कर जताया आक्रोश
सर्जन डॉ. जितेंद्र यादव की कार्यकुशलता पर बधाई दी. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्थित लैब संचालकों की ओर से सीएचसी से दीवार फांद कर निजी लैब में मरीज जाने की शिकायत पर सीएचसी प्रभारी से बातचीत की और शिकायत को निराधार बताया. मेल नर्स द्वितीय अशोक शर्मा ने जिला कलेक्टर से सीएचसी में नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने की मांग की इस पर उन्होंने यह कार्य जयपुर से स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया.
मेडिकल संचालक पंकज गर्ग की ओर से ट्रॉमा सेंटर को जल्द चालू करवाने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने ट्रॉमा सेंटर कि नवनिर्मित बिल्डिंग का जायजा लिया. इस दौरान तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, मोहन सिंह रूंडला, गजेंद्र सिंह सामोता सहित सीएचसी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
राजसमंद कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
राजसमंद के देवगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ का रविवार को राजसमंद कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने औचक निरीक्षण किया. वहीं, कलेक्टर पोसवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग शर्मा को वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था काफी अच्छी थी.
पोसवाल ने ओपीडी और आईपीडी के बारे में चिकित्सा अधिकारी अनुराग शर्मा से चर्चा की और सर्दी में बाहर से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए सर्दी से बचाव के लिए कंबल की व्यवस्था हो और कोविड-19 महामारी को लेकर अस्पताल में ऑक्सीजन के दस बेड रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट और चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया और पूरे हॉस्पिटल में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं और मेडिकल में उपलब्ध मेडिसिन का जायजा लिया. जिसमें सभी मेडिसिन उपलब्ध पाई गई.
पढ़ें- सीकरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
इसके साथ ही सीएचसी में पुराना जितना भी अनुपयोगी सामान पड़ा है उसकी नीलामी करने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान चिकित्सा अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा 14 बेड कोविड19 के लिए अलग से रखे हुए है जिनमें से 10 बेड पर ऑक्सीजन लगाने के लिए निर्देशित किया गया है और अस्पताल में जो दो हॉल है जिसमें पुराना सामान रखा है जिसको लेकर आग्रह किया जिस पर उपखंड मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया जिसकी नीलामी प्रक्रिया दैनिक पेपर में प्रकाशित कर जल्द ही की जाएगी.