सीकर. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मौके पर गुरुवार को सीकर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारियों सहित सभी लोग मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.
कार्यशाला में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभाओं को पहचानना होगा और उसके अनुरूप बुलंदियों को छूना होगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी किसी से कम नहीं है और कई प्रतिभाएं उनमें है. इस मौके पर जिले की दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी दातार सिंह को सम्मानित किया गया.
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांगों को उनसे जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि हर सप्ताह समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराना होगा. इस कार्यशाला में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक बैरवा सहित कई जिला अधिकारी मौजूद रहे.