सीकर. गलवान घाटी में चाइना के साथ झड़प में देश ने अपने 20 वीर सपूत खो दिए है, जिसके बाद देश के लोगों में चाइना के खिलाफ काफी आक्रोश है. इसी कड़ी में जिला कलेक्टर को भारत तिब्बत सहयोग मंच सीकर इकाई द्वारा चाइनीज वस्तुओं पर संपूर्ण प्रतिबंध करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है.
भारत तिब्बत सहयोग मंच ने ज्ञापन में बताया है कि कि भारत में चाइना निर्मित वस्तुएं बहुत बड़े स्तर पर बिक रही है. साथ ही इनका व्यापार भी बड़े स्तर पर हो रहा है, चाहे वह चाइना से मंगवाई गई प्रोडक्ट हो, चाइना कंपनियों द्वारा भारत में बनाई गई प्रोडक्ट हो या फिर चाइना कंपनी के सहयोग से बनाई गई प्रोडक्ट हो. ऐसी सभी वस्तुओं पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाना अति आवश्यक है.
पढ़ेंः कोरोना से बचाओ भी और पार्टी का प्रचार भी, BJP नेता लगा के घूम रहे 'कमल' मास्क
साथ ही बताया कि चीन एक ऐसा देश है जिस पर कतई भरोसा नहीं किया जा सकता है और ना ही चीन भरोसे के लायक है. चीन ने हमेशा ही हिंदुस्तान के साथ धोखा किया है और अपनी विस्तारवादी नीति से सभी पड़ोसियों के साथ दुर्व्यवहार करता रहा है. दो दिन पूर्व में भी चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया और इस हमले में हमारे देश के 20 सैनिक शहीद हुए. जिसकी हम निंदा करते है.
इसी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि चीनी वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. इस मामले में देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ है. साथ ही प्रधानमंत्री को चीन से आई हुई और चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने में जरा सी भी ढील नहीं करनी चाहिए.