सीकर. कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. इसी चरण में सीकर में शनिवार को पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाना शुरु हुआ. सीकर में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और एडिशनल एसपी देवेंद्र कुमार शर्मा ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई.
एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि जिले में सभी जगह पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि जिले में सीकर जिला मुख्यालय के अलावा फतेहपुर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, रींगस, नीमकाथाना, पाटन, लोसल, खाटू, दांतारामगढ़, दादिया, खंडेला और थोई में वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे पहले 2 दिन जिले में राजस्व कर्मियों और नगर निकायों के कर्मचारियों को व्यक्ति ने लगाई गई थी.
पढ़ें: वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: सीकर DM-ADM ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सभी राजस्व कर्मियों को लगाने का लक्ष्य
अब तक 9435 कोरोना पॉजिटिव...
सीकर जिले में अब तक 9435 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9319 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में पिछले 4 दिन कोई नया पॉजिटिव सामने नहीं आया था और शुक्रवार को तीन नए पॉजिटिव आए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब तक जिले में 155640 सैंपल की जांच कर चुकी है, जिनमें से 143996 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में 507 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और रिकवरी दर 98.77% है.