सीकर. सीकर जिले में पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नामांकन में नाम वापसी के बाद अब चुनावी तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. जिले में जिला परिषद और 12 पंचायत समितियों में चुनाव होने हैं. इनमें जिला परिषद के 39 वार्ड हैं, लेकिन टीम में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं और अब 36 वार्डों में ही चुनाव होने हैं, जबकि पंचायत समितियों के 310 वार्ड में चुनाव होने हैं.
सीकर जिला परिषद के लिए 36 वार्डों में 121 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में है. इसके साथ-साथ से 310 पंचायत समिति के वार्ड हैं, उनमें 1029 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. पंचायत समितियों की बात करें, तो खंडेला के 39 वार्डों में 127, पाटन के 17 वार्डों में 59, नीमकाथाना के 27 वार्डों में 99, फतेहपुर के 27 वार्डों में 98, धोद के 41 वार्डों में 147, दातारामगढ़ के 27 वार्डों में 90, पिपराली के 21 वार्डों में 73, पलसाना के 25 वार्डों में 77, अजीतगढ़ के 23 वार्डों में 67, श्रीमाधोपुर के 23 वार्डों में 71, लक्ष्मणगढ़ के 25 वार्डों में 75 और नेछवा के 15 वार्डों में 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
यह भी पढ़ें- सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, समाप्त हुआ आंदोलन
जिले में 23 नवंबर को पहला 27 नवंबर को दूसरा 1 दिसंबर को तीसरा और 5 दिसंबर को चौथे चरण का मतदान होगा. जिले के अजीतगढ़ पलसाना और नैछवा पंचायत समिति में पहली बार चुनाव हो रहे हैं यह तीनों पंचायत समिति नई बनी हुई है.