सीकर. शहर की जयपुर रोड पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने में यातायात पुलिस और नगर परिषद के दस्ते के साथ हुए विवाद में एक व्यापारी मौत के मामले में आखिरकार प्रशासन और व्यापारिक संगठनों और अन्य संगठनों के बीच सहमति बन गई. करीब 4 घंटे बाद लोगों ने जयपुर रोड से जाम हटा लिया.
लोगों का कहना है कि जिला कलेक्टर ने यातायात प्रभारी को लाइन हाजिर करने की मांग मान ली है. हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इसके साथ-साथ अन्य मांगों पर वीडियो रिकॉर्डिंग को देखने के बाद विचार किया जाएगा. सीकर की जयपुर रोड पर मंगलवार को नगर परिषद और यातायात पुलिस का जाब्ता अतिक्रमण हटाने गया था.
इसी दौरान आपसी धक्का-मुक्की में एक व्यापारी की मौत हो गई थी. व्यापारी शंकरलाल की मौत के बाद लोगों ने जयपुर रोड पर जाम लगा दिया था और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके साथ-साथ परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की थी.
पढ़ें- पॉक्सो पीड़ित को मिलेगा सपोर्ट पर्सन, राज्य सरकार देगी पैसा: शैलेंद्र पंड्या
काफी देर तक जाम लगने के बाद जिला कलेक्टर के साथ इन संगठनों की वार्ता हुई. जिसमें सब उठाने पर सहमति बनी. जिला कलेक्टर ने उनको आश्वासन दिया कि पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है और उसको देखने के बाद ही मांगों पर विचार किया जाएगा.