ETV Bharat / city

स्पेशल: सीकर में सैकड़ों बिल्डिंग, फायर सिस्टम तो दूर NOC तक नहीं - सीकर समाचार

सीकर नगर परिषद की अनदेखी के चलते शहर में सैकड़ों बिल्डिंग के पास फायर सिस्टम तो दूर एनओसी तक नहीं है. कोचिंग संस्थानों और होटलों का भी कमोबेश यही हाल है. देखिए सीकर से स्पेशल रिपोर्ट...

no fire system in sikar, sikar news
सीकर नगर परिषद की अनदेखी
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:10 PM IST

सीकर. देश में कहीं भी आगजनी की बड़ी घटना होती है तो फायर सिस्टम पर सवाल उठते हैं. हर शहर में फायर सिस्टम को लेकर अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी होता कुछ नहीं है. सीकर शहर में नगर परिषद की अनदेखी की वजह से सैकड़ों कॉम्प्लेक्स बिना फायर सिस्टम और NOC के बन गए. ना तो इन्होंने बिल्डिंग बनाने से पहले NOC ली और ना बनाने के बाद फायर सिस्टम लगाना उचित समझा.

सैकड़ों बिल्डिंग के पास फायर सिस्टम तो दूर एनओसी तक नहीं

शहर में 70 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
सीकर शहर में बड़ी-बड़ी इमारतें बिना फायर सिस्टम के बनी हुईं हैं. नगर परिषद का खुद का आंकलन है, कि शहर में 70 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनी हुई हैं. इनमें से महज एक को ही नगर परिषद की ओर से फायर एनओसी मिली हुई है. इसके अलावा सभी भवन बिना एनओसी के ही बना दिए गए. यहां तक, कि भवन बनने के बाद भी कहीं भी फायर सिस्टम नहीं लगाए गए. इन कॉम्प्लेक्स में कई बड़े शो रूम, रेस्टोरेंट या दूसरे संस्थान चल रहे हैं. इसके बाद भी नगर परिषद ने कभी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- Special: अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा जिले का एक मात्र हिल स्टेशन 'हर्ष पर्वत'

हर बार नोटिस की खानापूर्ति
जब भी देशभर में कोई बड़ा आग्निकांड होता है तो नगर परिषद भी शहर में अभियान चलाने का दावा करती है. बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. इस बार दिल्ली में हुए अग्निकांड के बाद भी नगर परिषद ने 60 बिल्डिंग के मालिकों को नोटिस जारी किए थे और 24 घंटे में फायर सिस्टम दुरस्त करने का आदेश दिया था, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. शहर में कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल में भी फायर सिस्टम नहीं है.

पढ़ें- राजस्थान में प्याज की बंपर आवक से कहीं खुशी, कहीं गम...देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

कौन होगा जिम्मेदार?
सीकर शहर में बने कॉन्प्लेक्स में बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थान चल रहीं हैं. इनमें देशभर से हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, जबकि इनमें किसी ने भी फायर सिस्टम नहीं लगाया है. ऐसे में सवाल ये उठता है, कि अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

सीकर. देश में कहीं भी आगजनी की बड़ी घटना होती है तो फायर सिस्टम पर सवाल उठते हैं. हर शहर में फायर सिस्टम को लेकर अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी होता कुछ नहीं है. सीकर शहर में नगर परिषद की अनदेखी की वजह से सैकड़ों कॉम्प्लेक्स बिना फायर सिस्टम और NOC के बन गए. ना तो इन्होंने बिल्डिंग बनाने से पहले NOC ली और ना बनाने के बाद फायर सिस्टम लगाना उचित समझा.

सैकड़ों बिल्डिंग के पास फायर सिस्टम तो दूर एनओसी तक नहीं

शहर में 70 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
सीकर शहर में बड़ी-बड़ी इमारतें बिना फायर सिस्टम के बनी हुईं हैं. नगर परिषद का खुद का आंकलन है, कि शहर में 70 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनी हुई हैं. इनमें से महज एक को ही नगर परिषद की ओर से फायर एनओसी मिली हुई है. इसके अलावा सभी भवन बिना एनओसी के ही बना दिए गए. यहां तक, कि भवन बनने के बाद भी कहीं भी फायर सिस्टम नहीं लगाए गए. इन कॉम्प्लेक्स में कई बड़े शो रूम, रेस्टोरेंट या दूसरे संस्थान चल रहे हैं. इसके बाद भी नगर परिषद ने कभी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- Special: अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा जिले का एक मात्र हिल स्टेशन 'हर्ष पर्वत'

हर बार नोटिस की खानापूर्ति
जब भी देशभर में कोई बड़ा आग्निकांड होता है तो नगर परिषद भी शहर में अभियान चलाने का दावा करती है. बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. इस बार दिल्ली में हुए अग्निकांड के बाद भी नगर परिषद ने 60 बिल्डिंग के मालिकों को नोटिस जारी किए थे और 24 घंटे में फायर सिस्टम दुरस्त करने का आदेश दिया था, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. शहर में कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल में भी फायर सिस्टम नहीं है.

पढ़ें- राजस्थान में प्याज की बंपर आवक से कहीं खुशी, कहीं गम...देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

कौन होगा जिम्मेदार?
सीकर शहर में बने कॉन्प्लेक्स में बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थान चल रहीं हैं. इनमें देशभर से हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, जबकि इनमें किसी ने भी फायर सिस्टम नहीं लगाया है. ऐसे में सवाल ये उठता है, कि अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

Intro:सीकर 

देश में कहीं भी आगजनी की बड़ी घटना होती है तो एक फायर सिस्टम सवाल उठते हैं। हर शहर में फायर सिस्टम को लेकर अभियान चलाए जाते हैं लेकिन उसके बाद भी होता कुछ नहीं है। सीकर शहर में नगर परिषद की अनदेखी की वजह से सैकड़ों कॉम्पलेक्स बिना फायर एनओसी के बन गए। न तो इन्होंने बनाने से पहले एनओसी ली और न बनाने के बाद फायर सिस्टम लगाना उचित समझा। 





Body:सीकर शहर में बड़ी बड़ी इमारतें बिना फायर सिस्टम के बनी हुई है। नगर परिषद का खुद का आंकलन है कि शहर में 70 से ज्यादा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनी हुई हैं। इनमें से महज एक को ही नगर परिषद की ओर से फायर एनओसी मिली हुई है इसके अलावा सभी भवन बिना एनओसी के ही बना दिए गए। यहां तक कि इन भवनों में बनाने के बाद भी कहीं भी फायर सिस्टम नहीं लगाए गए। इन कॉम्पलेक्स में कई बड़े शोरूम, रेस्टोरेंट या अन्य संस्थान चल रहे हैं। इसके बाद भी नगर परिषद ने कभी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। 


हर बार होती है नोटिस की खानापूर्ती 


जब भी देशभर में कोई बड़ा आग्नीकांड होता है तो नगर परिषद भी शहर में अभियान चलाने का दावा करती है। बिल्डिंग मालिकों को नोटिस जारी किए जाते हैं लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होती। इस बार दिल्ली में हुए अग्नीकांड के बाद भी नगर परिषद ने 60 बिल्डिंग के मालिकों को नोटिस जारी किए थे और 24 घंटे में फायर सिस्टम दुरस्त करने का आदेश दिया था लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। शहर में कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल में भी फायर सिस्टम नहीं है। 

बड़ा सवाल कौन होगा जिम्मेदार?
सीकर शहर में बने कॉन्प्लेक्स में बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थान चल रहे हैं इनमें देशभर से हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। जबकि इनमें किसी ने भी फायर सिस्टम नहीं लगा हुआ है ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?






Conclusion:वाइट
1 जीवण खान, सभापति नगर परिषद सीकर
2 महेश योगी, आरओ, नगर परिषद सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.