सीकर. जिले में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. बुधवार देर रात अचानक से इलाके में बादल छाए और उसके बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. गुरुवार को सुबह से ही जिले भर में बादल छाए हुए हैं और सूरज नहीं निकला. इसके साथ ही तापमान भी बढ़कर 11.2 डिग्री तक पहुंच गया है.
सीकर जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर गुरुवार सुबह का तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में इतनी बढ़ोतरी होने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली, क्योंकि बादल छाए रहने की वजह से सूरज नहीं निकला और ठंडी हवा चल रही थी.
पढ़ेंः अलवर में सर्दी ने किया लोगों को परेशान, आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग का आकलन है कि जिले में तेज बारिश हो सकती है. वहीं कई जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं इस वक्त अगर बारिश होती है तो किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि मावठ की वजह से फसलें अच्छी बढ़ेंगी और तापमान भी ज्यादा नहीं गिरेगा तो फसलों को नुकसान नहीं होगा. सूरज नहीं निकलने और शीतलहर चलने की वजह से स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस वक्त परीक्षाओं का दौर चल रहा है, इसलिए स्कूलों की छुट्टी भी नहीं हो सकती.
भोपालगढ़ में छाए बादल, हल्की बूंदाबांदी भी हुई
वहीं जोधपुर के भोपालगढ़ सहित तहसील क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए दिखाई दिए, इस दौरान सूर्यदेव ने अपनी ओर से दर्शन नहीं दिए, वहीं हल्की बूंदाबांदी से कोहरा भी छाया हुआ रहा.
पढ़ेंः मौसम अलर्ट: अगले 48 घंटों में कई जगह बारिश और ओले गिरने की संभावना
भोपालगढ़ क्षेत्र में सुबह से लेकर 10 बजे तक आसमान में लगातार बादल छाए हुए थे. बादलों के छाने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं पशुओं को भी अब सर्दी सताने लगी है. आसमान में गुरुवार को बादल छाए रहने के कारण अब धीरे-धीरे सर्दी भी जोर पकड़ने लगी है.