फतेहपुर (सीकर). क्षेत्र के एनएच 52 पर केमिकल से भरे ट्रोले में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आस-पास खड़े दो अन्य ट्रोलों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिस ट्रोले में आग लगी थी, उसके इंजन को स्थानीय लोगों की मदद से अलग करवाया गया.
हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि देवास गांव के पास पंजाब-हरियाणा होटल पर केमिकल से भरे ट्रोले में आग लग गई. जिसने पास खड़े अन्य ट्रोलों को भी चपेट में ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों और अन्य चालकों की मदद से ट्रोले के इंजन को अलग करवाया गया. वहीं इस होटल पर गैस से भरे हुए चार-पांच और भी ट्रक खड़े हुए थे. जिन्हें पुलिस ने अलग करवाया. जिससे कोई भारी नुकसान नहीं हुआ.
दमकल को सूचना देने के बाद भी देर तक कोई भी नहीं पहुंचा. जिससे आग ने भयंकर रूप ले लिया और दमकल आने के बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. केमिकल से भरा ट्रोला गुजरात से हरियाणा जा रहा था, जो कि फतेहपुर के पास रुका हुआ था. अगर आग गैस से भरे ट्रकों को भी चपेट में ले लेती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन पुलिस की समझदारी से यह हादसा टल गया. बता दें कि इस प्रकार के हादसे इस हाइवे पर आए दिन होते रहते हैं. प्रशासन इनसे कोई सबक नहीं ले रहा है. कुछ महीनों पहले इसी हाइवे पर चार लोग जिंदा जल गए थे.