ETV Bharat / city

सीकर: कोरोना के नाम पर चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों को लगाया चूना - सीकर में चिटफंड कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

सीकर जिले में फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. कंपनी ने लोगों से 2550 रुपए जमा करवा लिए, उन्हें कहा गया कि वो अपने नीचे जितने ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे उन्हें उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा. लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो कंपनी वेबसाइट बंद करके भाग गई.

chit fund company in sikar,  chit fund company fraud in sikar
कोरोना के नाम पर चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों को लगाया चूना
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:08 PM IST

सीकर. कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं तो दूसरी तरफ लोगों को ठगने वाले गिरोह भी ऑनलाइन सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला सीकर जिले में सामने आया है. जहां कोरोना काल में एक चिटफंड कंपनी ने लोगों से पैसे जमा करवा लिए और फरार हो गई. पीड़ित लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

आरसीएफ कोविड-19 डॉट कॉम नाम की वेबसाइट बनाकर दिया ठगी को अंजाम

पढ़ें: घूमने गए मालिक के घर से नौकर ने उड़ाए 5 लाख की नकदी और आभूषण

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जिले के रामगढ़ इलाके के रुकन सरगांव के दो युवकों ने ऑनलाइन एक वेबसाइट बनाई. इस वेबसाइट का नाम आरसीएफ कोविड-19 डॉट कॉम रखा गया. कंपनी ने पहले लोगों से 2550 रुपए जमा करवाए और फिर अपने नीचे और लोगों को जोड़ने के लिए कहा. कंपनी की तरफ से कहा गया कि जो जितने ज्यादा लोगों को जोड़ेगा उसको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा.

रामगढ़ और आसपास के इलाके के ही सैकड़ों लोगों ने कंपनी में पैसे लगा दिए. जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो कहा कि कुछ दिन बाद मिल जाएंगे. लोगों का आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन क्वॉइन खरीदने का भी झांसा दिया था. इसके बाद जब ज्यादा लोग कंपनी से जुड़ गए तो वेबसाइट ही बंद हो गई. वेबसाइट बंद होने के बाद लोगों को ठगी का पता चला जिसके बाद एसपी को भी इस मामले में शिकायत दी गई. लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था. लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

सीकर. कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं तो दूसरी तरफ लोगों को ठगने वाले गिरोह भी ऑनलाइन सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला सीकर जिले में सामने आया है. जहां कोरोना काल में एक चिटफंड कंपनी ने लोगों से पैसे जमा करवा लिए और फरार हो गई. पीड़ित लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

आरसीएफ कोविड-19 डॉट कॉम नाम की वेबसाइट बनाकर दिया ठगी को अंजाम

पढ़ें: घूमने गए मालिक के घर से नौकर ने उड़ाए 5 लाख की नकदी और आभूषण

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जिले के रामगढ़ इलाके के रुकन सरगांव के दो युवकों ने ऑनलाइन एक वेबसाइट बनाई. इस वेबसाइट का नाम आरसीएफ कोविड-19 डॉट कॉम रखा गया. कंपनी ने पहले लोगों से 2550 रुपए जमा करवाए और फिर अपने नीचे और लोगों को जोड़ने के लिए कहा. कंपनी की तरफ से कहा गया कि जो जितने ज्यादा लोगों को जोड़ेगा उसको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा.

रामगढ़ और आसपास के इलाके के ही सैकड़ों लोगों ने कंपनी में पैसे लगा दिए. जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो कहा कि कुछ दिन बाद मिल जाएंगे. लोगों का आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन क्वॉइन खरीदने का भी झांसा दिया था. इसके बाद जब ज्यादा लोग कंपनी से जुड़ गए तो वेबसाइट ही बंद हो गई. वेबसाइट बंद होने के बाद लोगों को ठगी का पता चला जिसके बाद एसपी को भी इस मामले में शिकायत दी गई. लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था. लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.