सीकर. तीन दिन पहले ही वह लाल जोड़े में दुल्हन बनकर ससुराल में आई थी. घर में शादी की खुशियां बरकरार थी. एक नई जिंदगी की शुरुआत के साथ दूल्हे ने कई सपने संजोए थे. लेकिन, एक ही पल में सारे सपने बिखर गए. उम्मीद टूट गई. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 3 दिन पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी. घटना के बाद घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने पर आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
यह भी पढ़ें: जरूरत पड़ी तो दो लाख किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे: हनुमान बेनीवाल
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद की रहने वाली लक्ष्मी की शादी 27 नवंबर शहर के चिड़िया टीबा के पास रहने वाले अनिल शर्मा के साथ हुई थी. लक्ष्मी के परिजनों ने फिरोजाबाद से यहां आकर धर्मशाला में उसकी शादी की थी. शादी के 3 दिन बाद ही मंगलवार शाम को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीब 2 घंटे बाद जब परिजनों ने कमरा खुलवाया तो उसका शव फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके पीहर पक्ष को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन करने वालों पर केंद्रीय मंत्री के 'बेसुरे' बोल, कहा- ये तो किसान हैं ही नहीं
पति से कहा था- खाना साथ में खाएंगे
पीहर पक्ष के लोगों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. लोगों ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मी के साथ घर में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था. इस वजह से अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पा रहा है. आत्महत्या से 2 घंटे पहले उसने बाहर गए पति को फोन किया था और कहा था कि खाना साथ में ही खाएंगे. विवाहिता की आत्महत्या की वजह से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.