नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत बाईपास पर एक कुएं में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
बता दें, बाइपास के समीप कुएं के पास से ग्रामीण जा रहे थे, तभी वहां कुएं में से बदबू आने पर ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो कुए में एक युवक की डेड बॉडी पानी में तैर रही थी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: छात्रा ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
युवक की शिनाख्त माधवगढ़ निवासी शंकर उर्फ दिनेश के रूप में हुई है. डेड बॉडी दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. फिलहाल, सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
युवक ने की आत्महत्या
नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत गवार की ढाणी में एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बूंदी में युवक ने की खुदकुशी, बारां जिले का था निवासी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीमकाथाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.