ETV Bharat / city

बेटी दिवस पर ढाणी में रक्तदान शिविर का आयोजन, कई लोगों ने किया रक्तदान

सीकर जिले के ढाणी में बेटी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 70 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है.

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:57 PM IST

रक्तदान शिविर कार्यक्रम, Blood donation camp program

श्रीमाधोपुर( सीकर). बेटी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिले के हांसपुर ग्राम पंचायत की ढाणी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर विमला देवी सेवा संस्थान और गोपाल कृष्ण सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया.

ढाणी में रक्तदान शिविर का आयोजन

इस दौरान रक्तदान शिविर में एक बेटी समेत 77 लोगों ने रक्तदान किया. विमला देवी सेवा संस्थान की सीत सहाय सैनी ने बताया कि बेटी सानिया सैनी ने बेटी दिवस पर पहली बार रक्तदान किया है. वहीं महेश जाजोद ने 35वीं बार और पप्पू पेंटर ने 24वीं बार रक्तदान किया है.

पढ़ें. अजमेर: युवक चढ़ा हाईटेंशन टावर पर, भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे

सुबह नौ बजे से शुरू हुए शिविर में मुंशीराम मित्तल मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक सीकर की टीम ने शाम तीन बजे तक 77 यूनिट रक्त का संग्रहण किया. शिविर में गायत्री परिवार के महेन्द्र मोहन पारीक, मोती लाल, भगवान सहाय, बनवारी लाल, बजरंग प्रजापत ने सेवाए दी.

श्रीमाधोपुर( सीकर). बेटी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिले के हांसपुर ग्राम पंचायत की ढाणी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर विमला देवी सेवा संस्थान और गोपाल कृष्ण सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया.

ढाणी में रक्तदान शिविर का आयोजन

इस दौरान रक्तदान शिविर में एक बेटी समेत 77 लोगों ने रक्तदान किया. विमला देवी सेवा संस्थान की सीत सहाय सैनी ने बताया कि बेटी सानिया सैनी ने बेटी दिवस पर पहली बार रक्तदान किया है. वहीं महेश जाजोद ने 35वीं बार और पप्पू पेंटर ने 24वीं बार रक्तदान किया है.

पढ़ें. अजमेर: युवक चढ़ा हाईटेंशन टावर पर, भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे

सुबह नौ बजे से शुरू हुए शिविर में मुंशीराम मित्तल मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक सीकर की टीम ने शाम तीन बजे तक 77 यूनिट रक्त का संग्रहण किया. शिविर में गायत्री परिवार के महेन्द्र मोहन पारीक, मोती लाल, भगवान सहाय, बनवारी लाल, बजरंग प्रजापत ने सेवाए दी.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
हल्के के हांसपुर ग्राम पंचायत की पटवारी वाली ढा़णी में रविवार को विमला देवी सेवा संस्थान व गोपाल कृष्ण सेवा समिति, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में एक बेटी समेत 77 लोगो ने रक्तदान किया।Body:एक बेटी समेत 77 लोगों ने किया रक्तदान
श्रीमाधोपुर। हल्के के हांसपुर ग्राम पंचायत की पटवारी वाली ढा़णी में रविवार को विमला देवी सेवा संस्थान व गोपाल कृष्ण सेवा समिति, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में एक बेटी समेत 77 लोगो ने रक्तदान किया। संस्थान के सीता सहाय सैनी ने बताया कि बेटी सानिया सैनी ने बेटी दिवस पर पहली बार रक्तदान किया तो महेश जाजोद ने 35वी बार व पप्पू पेंटर ने 24 वीं बार रक्तदान किया। सुबह 9 बजे शुरू हुए शिविर में शाम तीन बजे तक मुंशीराम मित्तल मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक सीकर की टीम ने 77 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। शिविर में गायत्री परिवार के महेन्द्र मोहन पारीक, मोती लाल, भगवान सहाय, बनवारी लाल, बजरंग प्रजापत ने सेवाए दी।Conclusion:संस्थान के सीता सहाय सैनी ने बताया कि बेटी सानिया सैनी ने बेटी दिवस पर पहली बार रक्तदान किया तो महेश जाजोद ने 35वी बार व पप्पू पेंटर ने 24 वीं बार रक्तदान किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.